बेतिया में इंडो-नेपाल बॉर्डर से गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंडो नेपाल बॉर्डर से पचरौता एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ढाई किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसबी 44वीं बटालियन के पचरौता में तैनात इंस्पेक्टर हिमांशु शेखर ने बताया कि यशस्वी जवानों को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांजा का खेप लेकर बाइक से नेपाल की तरफ से आ रहा है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी जवानों ने सूचनार्थ जगह पर नाका लगा दिया। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से नेपाल के तरफ से आते हुए दिखाई दिया। जब उक्त व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से वाटर प्रूफ पैकेट मे रखे ढाई किलो गांजा पाया गया।

गुप्त सूचना पर एसएसबी जवानों ने की कार्रवाई

जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को एसएसबी 44 बटालियन के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र के बाजड़ा गांव निवासी मिथुन कुमार पटेल के रूप मे कि गई है। एसएसबी 44वीं बटालियन के पचरौता में तैनात इंस्पेक्टर हिमांशु शेखर ने बताया कि अग्रतर कार्रवाई के लिए तस्कर को भंगहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

वहीं इधर भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि धाराएं तस्कर के विरूद्ध एनडीपीएस के तहत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!