दिल्ली शराब नीति केस में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जेल में हैं। अब इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने 14 अप्रैल यानी शुक्रवार को नोटिस जारी किया और केजरीवाल को रविवार को CBI के ऑफिस में मौजूद रहने को कहा है।
उससे पहले केजरीवाल ने शनिवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और CBI, ED, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, ‘इन लोगों ने हमारे सरकार के दो मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका सोचना था कि नंबर दो और तीन को गिरफ्तार कर लो ताकि वो मेरा गला पकड़ सके। ये जबरन फंसाने की साजिश है। अगर मैं बेईमान हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।’
जांच एजेंसियों ने कोर्ट में भी झूठ बोला
केजरीवाल ने कहा- CBI-ED ने मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने सबूत छुपाने के लिए 14 फोन तोड़ दिए। 5 फोन ED और CBI के पास हैं। बाकी के फोन किसी न किसी वॉलेंटियर के पास हैं। वे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। जांच एजेंसियों ने कोर्ट में भी झूठ बोला और मनीष सिसोदिया पर झूठा आरोप लगाकर उनकी बेल रोकी।
टॉर्चर कर हमारे खिलाफ बयान दिलवाने की साजिश
केजरीवाल बोले- कोई चंदन रेड्डी हैं। उन्हें इन लोगों ने इतना मारा कि इन्हें सुनाई नहीं दे रहा है। उनके कान के पर्दे फट गए। CBI-ED उनसे क्या उगलवाना चाहती है। उसे थर्ड डिग्री क्यों दिया जा रहा। अरुण रेड्डी, समीर महेन्द्रू और न जाने और कितने लोग हैं, जिन्हें टॉर्चर कर बयान लिखवाए जा रहे हैं।
भाजपा ने केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताया
केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस से आधे घंटे पहले भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी हेडक्वार्टर में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा- केजरीवाल 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इसलिए हमने सोचा की कुछ जनता के सवाल उनसे पूछ लिए जाएं। भाटिया ने केजरीवाल को शराब नीति घोटाले का सरगना बताया। साथ ही कुछ सवाल किए।