श्री बैरवा ने निदेशक पद पर कार्यभार किया ग्रहण राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को गति देने का रहेगा लक्ष्य

जयपुर। श्री भंवर लाल बैरवा ने आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया । डॉ.ओमप्रकाश बैरवा ने श्री भंवर लाल बैरवा को निदेशक पद का कार्यभार सौंपा। इससे पूर्व श्री भंवर लाल बैरवा स्वायत शासन विभाग के परियोजना निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
कार्यभार ग्रहण के पश्चात् श्री बैरवा ने कहा कि उनका हर संभव प्रयास रहेगा कि विभाग द्वारा संचालित राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये, जिससे हर पात्र व्यक्ति को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ सकारात्मक समन्वय रखकर विभागीय कामकाज सुचारू रूप से संचालित किये जाएंगे।