बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला, खुले में जलते मिले डॉक्यूमेंट्स, जांच एजेंसियों को सबूत मिटाने का शक

पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले की CBI और ED जांच कर रही है। इस बीच 24 परगना जिले के भांगर इलाके में कुछ जले हुए डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि कुछ अज्ञात लोगों ने घोटाले से जुड़े सबूत मिटाने की कोशिश की है। CBI ने जले हुए डॉक्यूमेंट्स के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिए हैं।

CBI के अधिकारियों ने बताया कि, हमें अपने सूत्रों से जानकारी मिली थी। मौके से कुछ अधजले कागजात बरामद किए गए हैं। दस्तावेज किससे जुड़े हैं, यह अभी पता नहीं चल पाया। इसका वैरिफिकेशन होना बाकी है।

बिहार के खनन व्यवसाय से जुड़े कागजात होने का भी शक
CBI के एक सीनियर अफसर का दावा है कि ये कागजात पड़ोसी जिले बिहार के कई क्षेत्रों में खनन व्यवसायों से संबंधित हो सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ दस्तावेज पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले से संबंधित हैं? अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा तो नहीं लगता। हमें और जांच करने की आवश्यकता है।’

जहां दस्तावेज मिले, उस जमीन के मालिक से भी पूछताछ हुई
CBI के एक सूत्र ने कहा कि कोयला तस्करी के मामलों को देख रहे वरिष्ठ अधिकारी उमेश कुमार बरामद अधजले कागजात की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम यह भी पता लगा रहे हैं कि इसके पीछे कौन है और ये दस्तावेज यहां कैसे लाए गए।’ बता दें CBI ने उस जमीन के मालिक से भी बात की है, जहां दस्तावेज जले मिले थे।