आशा भारद्वाज ने सरकारी योजनाओं के बारे में कॉलेज की छात्राओं को अवगत कराया ।
पलवल। स्थानीय जीजीडीएसडी महाविद्यालय पलवल में आइक्यूएसी के तत्वधान से भाजपा सेवा प्रकोष्ठ पलवल के द्वारा छात्राओं व “महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं”के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा सिंगला की अध्यक्षता में करवाई गई इस संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में अध्यक्षता भाजपा सेवा प्रकोष्ठ की जिला संयोजक श्रीमती आशा भारद्वाज ने सुशोभित किया। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ वनीता सपरा ने बताया कि संगोष्ठी को करवाने का उद्देश्य छात्राओं को सरकार द्वारा जारी की गई महिला योजनाओं की जानकारी देना है ताकि वह उनका उचित लाभ उठा सकें। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता श्रीमती आशा भारद्वाज जी ने छात्राओं को सरकार द्वारा जारी विभिन्न महिला योजनाओं से अवगत करवाया जिनमें सिलाई सेंटर खोलने, हेल्थ चेकअप कैंप एवं शादी पर लड़कियों को शगुन योजना आदि का वर्णन मुख्य था।
छात्राओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए श्रीमती आशा भारद्वाज जी ने उन्हें सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए।
प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा सिंगला ने छात्राओं को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया एवं संगोष्ठी में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी में डॉ रेनू,डॉ अंजू, डॉ मीना कुमारी, डॉ रुचि शर्मा, डॉ कुसुम, श्रीमती चारू, श्रीमती कनिका, डॉ शालिनी, डॉ सुमन बाला एवं सोनिया उपस्थित रहे। छात्राओं ने इस संगोष्ठी में बहुत उत्साह से प्रतिभागिता की। महाविद्यालय के प्रबंधक समिति के प्रधान एडवोकेट श्री महेंद्र कालरा जी, उपप्रधान श्री मनोज मंगला जी, महासचिव श्री बंशीधर मखीजा जी एवं कोषाध्यक्ष श्री नीलेश मंगला जी ने भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम की सराहना की।