सत्यपाल मलिक को CBI का नोटिस, इंश्योरेंस स्कैम में पूछताछ के लिए बुलाया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को CBI ने कथित इंश्योरेंस स्कैम में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। CBI अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। मलिक ने दावा किया था जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल रहने के दौरान उन्हें दो फाइल पास करने के लिए 300 करोड़ रुपए की रिश्वत ऑफर की गई थी। CBI ने इसी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है।

मलिक ने शुक्रवार को बताया कि CBI रिलायंस इंश्योरेंस मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। उन्हें अकबर रोड गेस्ट हाउस में बुलाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने CBI को 27 से 29 अप्रैल तक की तारीख दी है।

RSS नेता से जुड़ी फाइल के लिए रिश्वत ऑफर हुई थी
अक्टूबर 2021 में मलिक ने पहली बार यह दावा किया था कि उन्हें 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए दो फाइलों की मंजूरी के लिए 300 करोड़ रुपए की रिश्वत ऑफर की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें एक फाइल राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) के नेता से जुड़ी थी। तो दूसरी अंबानी से संबंध रखती थी।

राजस्थान के झुंझुनू में उन्होंने कहा था कि एक सचिव ने उन्हें बताया था कि ये संदिग्ध सौदे हैं, लेकिन एक की मंजूरी के लिए 150 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। मलिक ने यह भी आरोप लगाया था कि फाइलों की मंजूरी के लिए उन पर दबाव बनाया गया था।

मलिक के आरोपों के बाद CBI ने दो केस दर्ज किए
CBI ने अप्रैल 2022 में अनिल अंबानी की रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (RGIC) और चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (CVPPPL) के अधिकारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। साथ ही 14 जगहों पर तलाशी भी ली गई थी।

error: Content is protected !!