एमपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार इसी सप्ताह खत्म हो जाएगा। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी कर सकता है। जिसके बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल एक साथ 29 अप्रैल को जारी किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल भी रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह में ही जारी होंगे। लेकिन बोर्ड 10वीं से पहले 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।
न्यूनतम मार्क्स 33% पास होने के लिए जरूरी
एमपी बोर्ड 10th 12th की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को हर विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे। यदि आपके किसी एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो कंपार्टमेंट परीक्षा देना होगी। वहीं यदि दो से अधिक विषयों में आपके न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे।
एमपी बोर्ड रिजल्ट की डेट जल्द जारी
एमपी बोर्ड रिजल्ट से पहले बोर्ड की ओर से रिजल्ट की डेट शेयर की जाएगी। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट के अलावा सोशल मीडिया हैंडल पर भी नजर रखें ताकि रिजल्ट से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पता चलते रहें।