मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने महलनुमा बंगले के सौंदर्यीकरण के लिए सार्वजनिक धन की हेराफेरी के खिलाफ दिल्ली भाजपा का विशाल प्रदर्शन

दिल्ली को लूटने वाले मोहम्मद गजनवी और गोरी का जो हश्र हुआ वही हश्र एक दिन दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल का करेगी – रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली।  दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के महलनुमा बंगले के सौंदर्यीकरण में सरकारी धन की हेराफेरी के खिलाफ उनके आवास के पास विशाल प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा महासचिव श्री हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन, श्री मनोज तिवारी, श्री विजय गोयल एवं श्री आदेश गुप्ता, महासचिव श्री कुलजीत सिंह चहल और श्री दिनेश प्रताप सिंह, विधायक श्री ओ.पी. शर्मा एवं श्री अनिल बाजपेयी की उपस्थिति में प्रदर्शन का समन्वय किया। दिल्ली भाजपा के पदाधिकारी श्री विष्णु मित्तल, श्रीमती बरखा सिंह, श्री कर्म सिंह कर्मा, श्री अशोक गोयल, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री गौरव खारी, श्रीमती योगिता सिंह, श्री संतोष पाल, श्री कौशल मिश्रा, श्री शुभेंदु अवस्थी, श्री बृजेश राय, श्रीमती निघत अब्बास, श्री अजय सहरावत आदि और जिला अध्यक्ष श्रीमती लता गुप्ता, श्री मनोज त्यागी, श्री विनोद सहरावत, श्री प्रशांत शर्मा, श्री मोहन गोयल, श्री रमेश सौखंदा, श्री बजरंग शुक्ला, श्री राज कुमार भाटिया, श्री कुलदीप सिंह सहित हजारों पार्टी कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में उपस्थित थे।

प्रदर्शन मंच के बगल में लगे मुख्यमंत्री के महलनुमा बंगले के एक प्रोटोटाइप और इसके सामने बैठे सीएम अरविंद केजरीवाल के एक नकाबपोश लुक ने राहगीरों और पार्टी कार्यकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। जैसे ही कार्यकर्ताओं ने पुलिस घेरा तोड़ते हुए मुख्यमंत्री के महलनुमा बंगले की ओर कूच किया, दिल्ली पुलिस ने उन्हे डिटेन किया फिर कुछ देर बाद छोड़ दिया। नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जब से केजरीवाल सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार करने के लिये हर हथकंडे को अपनाया है जिससे पैसो की उगाही हो सके। जलबोर्ड में अपने कार्यकर्ताओं को पानी बिल कलेक्शन करने के लिए लगा दिए और वह बिल जलबोर्ड में नहीं बल्कि जाली खातों में जमा करवाया गया। डी.टी.सी, बिजली सब्सिडी, कच्चे कमरे बनवाने में घोटाला किया और अब अपने बंगले की मरम्मत करवाने में घोटाला कर केजरीवाल ने सारी हदे पार कर दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ विज्ञापन में 3000 करोड़ रुपये उड़ाने वाले केजरीवाल के इशारे पर जिस तरह से हवाला करोबारियों के साथ मिलकर सतेन्द्र जैन ने भ्रष्टाचार किया है उसका परिणाम आज सबके सामने हैं।

श्री बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली को मोहम्मद गजनवी से लेकर गौरी तक अंग्रेजो से लेकर कांग्रेस ने भी लुटा और आज दिल्ली को केजरीवाल भी ना सिर्फ लूट रहा है बल्कि दिल्ली को बर्बाद कर दिया है लेकिन जो हश्र बाकियों का हुआ है दिल्ली की जनता  भी एक दिन केजरीवाल का वही हश्र करने वाली है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का यह संघर्ष बहुत जल्दी रंग लाने वाला है जब भ्रष्टाचार के सरगना अरविंद केजरीवाल भी जेल के अंदर जायेंगे क्योंकि केजरीवाल का पूरा कार्यकाल भ्रष्टाचार करते हुए बीत गया है। सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जब पूरी दिल्ली कोरोना के खौफ से पूरी तरह कांप रही थी उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने घर से किसी भी अस्पताल को देखने तक नहीं गए क्योंकि वह अपना बंगला बनवाने में व्यस्त थे। दुनिया का सबसे बेईमान, झूठा और धोखेबाज के साथ साथ एक्टर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं जो खुद को कट्टर ईमानदार बताते हैं। आज हमें संकल्प लेना होगा कि जब तक यह भ्रष्ट मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे देता और हम दिल्ली वालों को बेईमान और भ्रष्ट मुख्यमंत्री से मुक्ति नहीं दिला देते तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि हम भाजपा के सिपाही हैं और हम मुँह से सिर्फ खुद को कट्टर ईमानदार होनें का सर्टिफिकेट नहीं बांटते बल्कि हम ईमानदारी से जनता की सेवा करने में विश्वास रखते हैं। केजरीवाल ने अपने राजमहल में एक एक पर्दा 8 लाख रूपये में लगवाया है लेकिन हमारे घर में लगे पर्दे की कीमत मात्र 225 रूपये हैं। उन्होने कहा कि केजरीवाल ने 1.5 करोड़ रूपये के पर्दे से अपने घर को ढक लिया है लेकिन दिल्ली की जनता के सामने उनका दोगला चरित्र उजागर हो चुका है। केजरीवाल ने बहुरुपिया बनकर दिल्ली को लूटने का काम किया है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा 45 करोड़ बंगले पर उड़ाना कोई केजरीवाल की पहली फिजूल खर्ची नहीं, इससे पहले हमने 11 करोड़ की लागत से बंगले में स्वीमिंग पूल बनाने का मामला भी उजागर किया था।

श्री विजय गोयल ने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल सरकार में आने से पहले कहते थे कि मुझे गाड़ी नहीं चाहिए, सिक्योरिटी नहीं चाहिए, मुझे बंगला नहीं चाहिए और आज वही अपने ऐशो आराम से महल की मरम्मत में 45 करोड़ रूपये खर्च कर डाले हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते कुछ है और करते कुछ हैं। बच्चों की सौगंध लेने वाले केजरीवाल कांग्रेस का समर्थन लेने से पीछे नहीं हटे।

श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का 45 करोड़ रूपये अपने राजमहल में लगाने वाले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया और अपने झूठे बयान से जनता को बरगलाने का काम किया है। एक कहावत है कि रोम जल रहा था और निरो बांसुरी बजा रहा था ठीक उसी प्रकार केजरीवाल ने कोविड के दौरान भ्रष्टाचार की सजिश की। इंटेरियर डेकोरेशन के ऊपर 11 करोड़ रूपये, सिर्फ घर में कौन सा कलर लगना है इसके लिए एक करोड़ का टेंडर देना, बताता है कि केजरीवाल ने ऐशो आराम की हर सुविधा लेने की पूरी कोशिश की है।

श्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि शराब आंदोलन की शुरुआत हुई तो सब कहते थे कि इसमें कुछ नहीं होगा लेकिन आज उसी घोटाले ने केजरीवाल के खास मंत्री सिसोदिया जेल में गए और वे सभी ठेके बंद हुए और शराब नीति वापस हुई। उन्होंने कहा कि अब यह राजमहल के मरम्मत में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसका भी खुलासा हो चुका है और बहुत जल्दी इसके लिए केजरीवाल भी जेल में होंगे। कल केजरीवाल ने अपने गुंडों को भेज दिया ताकि हम सब उनके घर में ना जा सके। लेकिन भाजपा के इस संघर्ष को केजरीवाल नहीं रोक सकते।

श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पी. डब्ल्यू. डी घोटाला, शराब घोटाला, सहित अन्य घोटाले किये हैं और ठीक ऐसे ही कांग्रेस की सरकार में 2जी सहित अन्य घोटाले को अंजाम दिया था। आज केजरीवाल के भ्रष्टाचार का नतीजा है कि दो दो मंत्री तिहाड़ जेल की शोभा बढा रहे हैं।

error: Content is protected !!