जयपुर। आयुष विभाग की शासन सचिव श्रीमती विनीता श्रीवास्तव को उनकी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर शुक्रवार को शासन सचिवालय परिसर में भावभीनी विदाई दी गई। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने श्रीमती विनीता श्रीवास्तव की राजकीय सेवा में योगदान की सराहना करते हुए उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने श्रीमती श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभाग के उप शासन सचिव श्री भगवत सिंह एवं श्री नवरतन लाल, विशेषाधिकारी डॉ. गिरधर गोपाल, सहायक सचिव श्री राजेंद्र कुमार राजौरिया सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।