पंचायतीराज सचिव ने किया महंगाई राहत एवं प्रशासन गांव के संग शिविरों का निरीक्षण- कौथून एवं कोटखावदा शिविरों में लाभार्थी, पंजीयन प्रक्रिया का किया अवलोकन, लिया फीडबैक

जयपुर। पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने सोमवार को चाकसू पंचायत समिति की कौथून ग्राम पंचायत एवं कोटखावदा में महंगाई राहत एवं प्रशासन गांव के संग शिविरों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए लाभार्थियों से संवाद किया।
श्री जैन ने राहत शिविरों मंे सभी काउंटरों का अवलोकन कर लाभाार्थी रजिस्ट्रेशन हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं शिविरों में ग्रामीणों की संवेदनशीलता के साथ हर संभव सहायता करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि हेल्प डेस्क के तीन काउंटरों की व्यवस्था की जाए एवं शिविर मंे आने वाले लोगों को सभी योजनाओं की जानकारी दी जाए। श्री जैन ने लाभार्थियों को केटेगरी प्रथम एवं द्वितीय प्रकार के रजिस्टेªशन एवं गारंटी कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी दी।
श्री जैन ने पंचायतीराज अधिकारियों को जन्म-मृत्यु पंजीकरण तक के लिए नए ग्राम विकास अधिकारियों की आईडी की मैपिंग, शौचालयों के लिए आवेदन प्राप्त करने एवं बकाया भुगतान में शीघ्रता के निर्देश दिए। उन्होंने परिसंपत्ति रजिस्टर पूर्ण करने, नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन सहित कई निर्देश प्रदान किए। साथ ही उपखंड अधिकारी को राजस्व संबंधी कार्य एवं शिविर व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किए। इस दौरान चाकसू प्रधान श्रीमती उगन्ता चौधरी, एसडीएम श्री अशोक कुमार एवं विकास अधिकारी सुश्री रेखा मीना भी उनके साथ थीं।
उल्लेखनीय है कि पंचायती राज दिवस 24 अप्रेल से प्रारम्भ हुए महंगाई राहत शिविरों के साथ ही   प्रशासन गांव के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का भी आयोजन 30 जून तक किया जा रहा है। इनमें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याण योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023- 24 के प्रावधानों का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा भागीदारी की जा रही है।