वैपकोस लिमिटेड (wapcos) के पूर्व CMD के ठिकाने से मिला 20 करोड़ कैश

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली PSU कंपनी WAPCOS (वॉटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी) लिमिटेड के पूर्व CMD (चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर) राजेंद्र कुमार गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान केंद्रीय जाँच एजेंसी को 20 करोड़ रुपए से भी अधिक नकद बरामद करने में सफलता मिली है। राजेंद्र गुप्ता पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था।CBI ने इस मामले में राजेंद्र गुप्ता के अलावा उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी FIR दर्ज की थी। कई अन्य संपत्तियों के दस्तावेज भी एजेंसी के हाथ लगे हैं, जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं है। wapcos एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है, जो पूरी तरह केंद्र सरकार के मालिकाना हक़ में आती है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय इसके संचालन का काम देखता है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूर्व सीएमडी, वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (WAPCOS) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है।

सीबीआई ने जानकारी दी है कि दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित लगभग 19 स्थानों पर आरोपियों के आवासीय, व्यावसायिक परिसरों में तलाशी ली गई। आरोपियों के पास से लगभग 20 करोड़ रुपये की नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, गहने और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए, जांच जारी है। WAPCOS के एक्स सीएमडी के खिलाफ आरोप है कि उनके पास कार्यकाल के दौरान 01.04.2011 से 31.03.2019 तक आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति थी।

 

error: Content is protected !!