नई पीढ़ी को खेती की ओर आकर्षित करने व किसानों का मुनाफा बढ़ाने पर जोर-श्री तोमर
नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज यहां देश के प्रतिष्ठित श्री राम कालेज आफ कामर्स की दि मार्केटिंग सोसायटी द्वारा आयोजित मार्केटिंग समिट को संबोधित किया। इसमें श्री तोमर ने कहा कि भारत सरकार का जोर नई पीढ़ी को खेती की ओर आकर्षित करने और किसानों का मुनाफा बढ़ाने पर है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे समग्र कृषि को व्यवहारिक रूप से समझने के लिए पूसा संस्थान, नई दिल्ली सहित देश के प्रमुख संस्थानों का दौरा करें।
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि भारत की दो प्रधानता है- कृषि और धर्म। धर्म का आशय यहां पूजा पद्धति से नहीं, बल्कि जिम्मेदारी ही धर्म है। प्रकृति में प्रत्येक जीव का धर्म होता ही है। विद्यार्थियों-शिक्षकों का भी एक-दूसरे के प्रति धर्म होता है। माता-पिता, परिवार, मित्र, स्कूल-कालेज, प्रदेश-देश के प्रति जिम्मेदारी के भाव का धर्म धारण कर जीवन जीने से उसकी सार्थकता सिद्ध होती है, अन्यथा परिणाम नहीं मिलता। किसी भी विद्यार्थी की ग्राह्यता बहुत अच्छी होने पर व्यवहार में उसे सफलता मिलती ही है। इस प्रधानता को स्वीकार करके आगे बढ़ने पर सद्परिणाम आते ही है। हमारे वीर शहीदों ने अपना धर्म निभाया, इसी तरह सेना अत्यंत कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा का धर्म जज्बे से निभाती है। इसी प्रकार, कृषि हमारी प्रधानता है, जिसकी बहुत महत्ता है। यदि आपके पास पैसा है और खाने के लिए उत्पादों की कमी है तो कैसे काम चलेगा, इसलिए हमारे किसान भाई-बहन अभिनंदनीय है, जो अपनी आजीविका तो कमा ही रहे हैं, पूरे देश के प्रति खाद्यान्न की उपलब्धता के साथ अपना धर्म निभा रहे हैं।
श्री तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र, अन्यों के मुकाबले लंबे समय तक उपेक्षित रहा, लेकिन यह रीढ़ की तरह है, जिसके साथ हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के ताने-बाने को मुगल व अंग्रेज भी नहीं तोड़ सकें। कोविड सहित पहले भी प्रतिकूल परिस्थितियों में कृषि क्षेत्र ने देश में अपनी सार्थकता सिद्ध की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारतीय कृषि की अहमियत और भी बढ़ गई है, भारत अब मांगने वाला देश नहीं है, बल्कि देने वाला देश बन गया है, दुनिया के अनेक देशों की हमसे अपेक्षाएं बढ़ गई है, उनके लिए भी हमें अपनी कृषि को और अच्छा करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी किसानों सहित कृषि क्षेत्र को हमेशा प्रोत्साहन देते है और इसे बेहतर करने पर उनका पूरा जोर है, इसलिए एक के बाद एक अनेक ठोस योजनाएं भी बनाकर क्रियान्वित की जा रही है। सरकार ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए टेक्नालाजी का उपयोग भी सुनिश्चित किया है। करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत छह-छह हजार रुपये वार्षिक उनके बैंक खातों में पूरी पारदर्शिता के साथ जमा कराए जा रहे हैं, इस रूप में अभी तक ढाई लाख करोड़ रु. जमा कराए जा चुके हैं, जो पूरे के पूरे किसानों को मिले हैं। कार्यक्रम में कालेज की प्राचार्य प्रो. सिमरत कौर ने श्री तोमर को स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री सूर्यप्रकाश व श्री राम मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष श्री जय अंबानी, सचिव श्री तनिष्क ने श्री तोमर का स्वागत किया।