इस्लामाबाद: रेटिंग एजेंसी मूडी की तरफ से पाकिस्तान को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी गई है। मूडी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की तरफ से मिले राहत पैकेज के बिना देश कंगाल हो सकता है। जून तक इस मुल्क को मिलने वाली वित्तीय मदद पर भी अनिश्चितता बरकरार है। पाकिस्तान को पिछले कई महीनों से आईएमएफ की तरफ से मिलने वाली राहत का इंतजार है। अभी तक उसे राहत पैकेज पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। मूडी से जुड़ी विशेषज्ञ ग्रेस लिम के हवाले से ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। पाकिस्तान को आईएमएफ से अभी तक 6.5 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज नहीं मिल सका है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी सरकार चुनावों को ध्यान में रखते हुए कुछ फैसलों को लेने से हिचक रही है। इसकी वजह से कर्ज में देरी होती जा रही है। दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी सरकार और मिलिट्री से मोर्चा लेने में लगे हुए हैं। इस वजह से राजनीतिक हालात भी मुश्किल होते जा रहे हैं। डॉलर बॉन्ड जो साल 2031 में देय हैं, वह भी मंगलवार को 34.58 सेंट्स के साथ सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। वहीं पाकिस्तानी रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर है।