प्रदेश के सभी जिलों के राजकीय विद्यालयों में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर जिले की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांचवा झोटवाड़ा में हुआ आयोजन

जयपुर। प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राजस्थान के सभी जिलों के राजकीय विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री पी. एम. बुनकर ने बताया कि इस घड़ी में जयपुर जिले में ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांचवा झोटवाड़ा में किया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी में जिलों के सभी ब्लॉकों के राजकीय विद्यालयों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रश्नोत्तरी में प्रथम तीन विजेताओं को सम्मानित किया गया है।
इस आयोजन में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, जिले के अग्रणी बैंक कार्यालय के प्रतिनिधि, आर सेटी निदेशक, जिले के वित्तीय साक्षरता परामर्षदाता एवं वित्तीय साक्षरता केन्द्रों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!