इस सस्ती कार का पूरा देश हुआ दीवाना, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

मारुति सुजुकी की फैमिली हैचबैक वैगनआर पिछले महीने, यानी अप्रैल 2023 में बड़ा उलटफेर करते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। Maruti Wagon R हैचबैक बीते अप्रैल में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और हुंडई क्रेटा के साथ ही टाटा पंच (Tata Punch) जैसी अपने-अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी को भी पछाड़ने में कामयाब रही। बीते फरवरी 20,879 लोगों ने मारुति वैगनआर हैचबैक खरीदी। कुछ महीनों से बलेनो और स्विफ्ट जैसी कारों का दबदबा था, लेकिन वैगनआर ने अपना रुतबा फिर से दिखा दिया और देशवासियों की फेवरेट कार बन गई।

पिछले महीने, यानी अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी वैगनआर को 20,879 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, पिछले साल अप्रैल महीने में इसकी केवल 17,766 यूनिट ही बिकी थी। पिछले साल के अप्रैल महीने के मुकाबले वैगनआर की इस साल अप्रैल में बिक्री करीब 20 फीसदी बढ़ी है।

पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसे 18,573 लोगों ने खरीदा। पिछले साल अप्रैल के मुकाबले इस साल अप्रैल में स्विफ्ट की बिक्री 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Baleno रही, जिसे 16,180 ग्राहकों ने खरीदा।

सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में Tata Nexon चौथे नंबर पर पहुंच गई है। टाटा नेक्सॉन को पिछले महीने 15,002 ग्राहकों ने खरीदा। पांचवे नंबर पर Hyundai Creta रही, जिसे अप्रैल 2023 में 14,186 ग्राहकों ने खरीदा।

भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकीं कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर Maruti Suzuki Brezza रही, जिसकी 11,836 यूनिट बिकी। इसके बाद Maruti Suzuki Alto को 11,548 ग्राहकों ने खरीदा। Tata Punch आठवें नंबर पर रही और इसे 10,934 लोगों ने खरीदा। 9वीं बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Eeco रही, जिसे 10,504 लोगों ने अपनी फेवरेट कार बनाया। पिछले महीने 10वीं बेस्ट सेलिंग कार Hyundai Venue रही, जिसे 10,342 ग्राहकों ने खरीदा।

मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 7.42 लाख रुपये है। वैगनआर की माइलेज 25.19 kmpl से लेकर 34.05 km/kg तक की है।

 

error: Content is protected !!