दिल्ली भाजपा की एक दिवसीय कार्यकारिणी बैठक श्री वीरेन्द्र सचदेवा की अध्यक्षता में संपन्न

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक आज प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा की अध्यक्षता में भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय विस्तार के परिसर में संपन्न हुई। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल. संतोष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा ने प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, प्रदेश सह-प्रभारी डाॅ. अलका गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी की उपस्थिति में ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलन करके बैठक का उद्घाटन किया। बैठक में सांसद सुश्री सरोज पांडे ने 30 मई से 30 जून तक चलने वाले पार्टी के प्रचार कार्यक्रम की संरचना पर प्रकाश डाला।

आज की कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन राणा, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. हर्ष वर्धन, श्री विजेन्द्र गुप्ता, श्री सतीश उपाध्याय, श्री मनोज तिवारी एवं श्री आदेश गुप्ता, प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, श्री हर्ष मल्होत्रा, श्री दिनेश प्रताप सिंह, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, श्री प्रवेश साहब सिंह, श्री हंसराज हंस, श्री गौतम गंभीर, जम्मू-कश्मीर के सह-प्रभारी श्री आशीष सूद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विष्णु मित्तल, कार्यकारिणी संयोजक श्री अशोक गोयल, प्रदेश के अन्य पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य सम्मिलित हुये। बैठक में कार्यालय मंत्री श्री हुकम सिंह ने गत कार्यकारिणी से आज तक के अंतराल में मृत पार्टी के कार्यकर्ताओं के निमित्त शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। अपने उद्घाटन भाषण में श्री बी एल संतोष ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं को परिश्रम का फल मिलता है और उसके अनेक उदाहरणो में एक वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा भी हैं।

उन्होंने कहा पिछले कुछ सालों में दिल्ली में एक भ्रम और झूठ के सहारे एक नेता ने अपनी आम आदमी की छवि बनाई थी पर असल में उसके पीछे भ्रष्टाचार और अराजकता थी, जिसको तोड़ने का काम अब दिल्ली भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक गंभीर बीमारी की तरह है जो दिल्ली के स्वस्थ्य शरीर के लिए खतरा बन गई है। यह बीमारी देश के लिये खतरा न बने हमें यह देखना होगा और उसको वहीं खत्म करने का संकल्प लेना होगा जहां से इसका जन्म हुआ है।

श्री बी एल संतोष ने कहा कि देश में अब 17वीं वन्दे भारत रेल शुरु हो चुकी है जो कि पूरी तरह से मेड इन इंडिया है जबकि पिछले ही साल इसकी श्रंखला की शुरुआत हुई थी। उन्होंने कहा कि पहले रेलवे की क्या स्थिति थी यह सबको पता है लेकिन आज देश नई उचाईयों को छू रहा है और आज सारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहा है। पहले रेल को हतक-ए-इज्जत से देखा जाता था पर अब धीरे धीरे रेलों में फैसिलिटी बढ़ने से लोगों के रेल विभाग के प्रति नजरिये में परिवर्तन आया है।

उन्होंने कहा कि गत कुछ वर्षों में सूडान से, यूक्रेन से, रूस के साथ ही अनेक देशों में जहां राजनीतिक हालात खराब हुये वहां से भारतीयों के साथ-साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश ही नहीं बल्कि अमेरिका तक के नागरिकों को सुरक्षित निकालने का जो कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है उससे भारत का गौरव बढ़ा है। इसी तरह मोदी सरकार ने विश्व संकट के काल में भारतीय मुद्रा में तेल खरीद कर और फिर उसका निर्यात करके भारतीय मुद्रा की अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को छोड़ जो भी सरकारें केन्द्र में आईं उन्होंने चुनाव जीतने के लिए सरकार चलाई पर आज सरकार के सभी मंत्री सीमा से लगे भारत के अंतिम गांव में जाते हैं ताकि वह गांव भी विकास से अछूते न रहें। यही काम पार्टी कार्यकर्ताओं को आने वाले समय में जन सम्पर्क अभियान के माध्यम से करना होगा।

श्री बी एल संतोष ने कहा कि 360 डिग्री गवर्ननेन्स देश के अंदर चल रहा है। पहले हमें लोग उत्सुकता के साथ सुनते थे लेकिन आज हम कही भी जाते हैं तो लोगों को उस बिंदु की जानकरी पहले से ही रहती है। इसलिए हमें स्मार्ट रहना जरुरी है और साथ ही हमें पॉजिटिव और नेगेटिव तथ्यों पर भी ध्यान रखना है।

उन्होंने कहा कि दुनिया के सामने सामान्य हवाई चप्पल पहने वाला अरविंद केजरीवाल ने अपनी सुख सविधा के लिये 109 कमरों का शीशमहल बनाने की जरूरत पड़ गई। आज लोग समझ रहे हैं कि भ्रष्टाचार किया है इसीलिये मनीष सिसोदिया को बेल नहीं मिल रही। देश और समाज को तोड़ने के लिए प्रतिदिन कुछ ना कुछ नेगेटिव कार्य किया जा रहा है। श्री बी.एल. संतोष ने कार्यकारिणी के सदस्यों का आवाहन किया कि 30 मई से 30 जून के बीच सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतरें और घर-घर जाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार करें।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा ने अपने समापन भाषण में कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि एक प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक मे अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री दोनों नए हैं और इसके लिए मैं दोनों ही गणमान्यो को बधाई देता हूं। दिल्ली में जिस तरह से नए उपराज्यपाल ने केजरीवाल के रुके हुए भ्रष्टाचार पर एक के बाद एक ऑर्डर दिए और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो संघर्ष किया उसी का नतीजा है कि केजरीवाल आज पब्लिक के बीच जाने से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम 2024 और साथ ही 2025 के चुनावों के लिए अभी से लग जाये।

श्री बैजयंत जय पांडा ने कहा कि केजरीवाल सरकार के विरूद्ध तत्परता से प्रदर्शन एवं धरने आयोजित कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार का भ्रष्ट एवं अराजक चेहरा उजागर किया है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा सबके सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि डिजिटल ऐप के जरिये कार्यक्रम की डिटेल की सबसे पहले शुरूआत दिल्ली भाजपा ने की थी और आज यह एक माध्यम बन चुका है डेटा कलेक्शन का। आज किसी भी कार्यकर्ता की डिटेल और उसकी सक्रियता या कार्यक्रम में उसकी भागीदारी डिजिटल माध्यम से हम देख सकते हैं। इसलिए इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

श्री पांडा ने कहा कि हम 10 साल पहले यह सोच नहीं सकते थे कि व्हाट्सअप इतना बड़ा सोशल मीडिया हथियार बनेगा चुनाव मे और आज यह प्रमुख हथियार है। आज के दिन केजरीवाल सरकार बैकफुट पर आ चुकी है और उसके दो बड़े विकेट गिर चुके हैं। उनके समर्थक भी अब कहने लगे हैं कि कुछ तो गड़बड़ है। आज हम एक पॉजिटिव स्थिति में हैं और आज देश भर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसलिए हमें जो अभियान शुरू होनें वाला है उसके लिए जोर शोर से लगने की जरूरत है।

अपने स्वागत भाषण में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने सभागार में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि गत कार्यकारिणी बैठक 27-28 जनवरी को हुई थी और उसके बाद गत साढ़े तीन माह बहुत तेज राजनीतिक गतिविधियों के रहे हैं और हमने एक सजग विपक्ष की भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि शराब घोटाले मे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी, जासूसी घोटाले में चार्जशीट के साथ ही हमने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजमहल बंगले से जुड़े घोटाले के मुद्दों पर जिस तरह जन जागरण किया है उसका नतीजा है की आज अरविंद केजरीवाल जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं जिन्होंने गत 5 माह में केजरीवाल सरकार के विरूद्ध आयोजित 20 से अधिक धरने प्रदर्शनों के माध्यम से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी की छवि तोड़ने का काम किया है मैं उन सभी का आभार प्रकट करता हूँ।

श्री सचदेवा ने कहा कि आजकल हम एक ओर मोबाइल विडिओ वैंनों के माध्यम से केजरीवाल के विरूद्ध एक विशेष झूठा कहीं का कैम्पेन चला रहे तो वहीं हम दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जन चेतना सभाओं का आयोजन कर जनता के बीच केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक अन्य विषय जिस पर मै आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ वह है प्रशासकीय आराजकता जो हाल ही में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिल्ली सरकार के अधिकारों से जुड़े आदेश के बाद से हम दिल्ली में देख रहे हैं। माननीय न्यायालय के आदेश पर हम कोई टिपण्णी नही करना चाहते पर जिस तरह केजरीवाल सरकार इस आदेश की आड़ मे प्रशासकीय अधिकारियों को डरा धमका कर अपने विभिन्न भ्रष्टाचार के मामलों को दबाना चाह रही है वह निंदनीय है। श्री सचदेवा ने कहा कि आज की बैठक में हम एक महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे जिसके प्रथम चरण में हम प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा दिल्ली के विकास में दिये योगदान पर चर्चा कर आभार प्रकट करेंगे तो वहीं दूसरे चरण में दिल्ली को आराजकता एवं भ्रष्टाचार की दलदल में धकेल रही स्थानिय अरविंद केजरीवाल सरकार के कुकृत्यों की निंदा भी करेंगे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा दिल्ली के विकास के लिये किये कार्यों पर विस्तार से चर्चा करेंगे पर आज जब हम सरकार की 9वीं वर्षगाँठ की लगभग पूर्व संध्या  पर यहाँ एकत्र हैं तो मै कुछ अति महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख करना अनिवार्य समझता हूँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जहाँ अपने विकास कार्यों से दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारा है तो वहीं उनके मासिक मन की बात कार्यक्रम से हमे सामाजिक परिवर्तनों पर काम करने की प्रेरणा देता है। उसी तरह प्रधान मंत्री जी के द्वारा नई दिल्ली की प्रमुख सड़क राजपथ का नाम बदल कर कर्तव्य पथ करके हमे जो सेवा संदेश दिया है वह हमे सदा प्रेरणा देता रहेगा।

प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन मे केन्द्र सरकार के सभी विभागों ने दिल्ली के विकास में अपना योगदान दिया है,  ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर बनाकर, मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे बनवा कर, दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे निर्माण प्रारम्भ करके, धौला कुआं चैराहे का विस्तार करके, प्रगति मैदान टनल निर्माण पूरा करवा कर एवं महिपालपुर से गुरूग्राम टनल कार्य प्रारम्भ करवा कर केन्द्र सरकार ने दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करने में उल्लेखनीय सहयोग दिया है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह बदरपुर में विश्व के सबसे बड़े ईको पार्क का निर्माण शुरू करवाना हो, दिल्ली में 10 नये केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत कर एवं 14 नवोदय विद्यालय स्वीकृत कर शिक्षा का विस्तार करने में सहयोग देना हो, कोविड काल में दिल्ली में अस्थाई अस्पतालों की स्थापना कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना हो, मेट्रो का चैथा चरण स्वीकृत कर एवं फेम योजना के अंतर्गत दिल्ली को अब तक 300 इलेक्ट्रिकल बसें देकर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करना हो या फिर कोविड काल से अब तक लगातार दिल्ली के लाखों लोगों को राशन एवं वेक्सीनेशन देकर गरीबों को सम्बल प्रदान करना हो, हर क्षेत्र में दिल्ली के जनमानस के दिमाग पर केन्द्र सरकार ने अनूठी छाप छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि मुझे आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है की पार्टी ने आगामी 30 मई से 30 जून के बीच प्रधानमंत्री जी की सरकार की दिल्ली के दृष्टिकोण  से 9 वर्ष की उपलब्धियों पर जन चर्चा अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मै इस कार्य में आप सभी का सहयोग आमंत्रित करता हूँ।

श्री सचदेवा ने कहा कि आगामी वर्ष भर एक ओर राजनीतिक प्रदर्शनों से भरा तो दूसरी ओर संगठात्मक जन संपर्क से सुदृढ किया एक सजग राजनीतिक अभियान चलाना होगा ताकि हम 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः दिल्ली की सातों सीटों का तोहफा दे सकें और इस मंच से मै दिल्ली भाजपा के लाखों देवतुल्य कार्यकर्ताओं को इस महाकृत्य में भागीदार बनने का भी आमंत्रण देता हूँ।

सांसद सुश्री सरोज पांडे ने कहा कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार के ऊपर ऐसा कोई भी एक आरोप नहीं है जिससे पार्टी का सर झुके। उन्होंने भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होनें पर विशेष जनसंपर्क अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह जनसंपर्क अभियान लाभार्थी जनसम्पर्क है, जिसमें 15 लाख कार्यकर्ता लगेंगे। केंद्रीय स्तर पर टीम के अलावा, राज्य, जिला और फिर मंडल की टीम बनेंगी।

उन्होंने बताया कि अभियान की रूप रेखा तीन चरणों में पूर्ण किया जाना है इसका पहला चरण 25 मई को होगा जिसमें नियुक्तियाँ होंगी। 29 मई से 20 जून तक और तीसरा एवं अंतिम चरण 20 से 30 जून तक चलेगा। दिल्ली को इस अभियान को विदेश मंत्री डॉक्टर जय शंकर देखंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री की जो जिम्मेदारी तय की गई है। पूरे देश भर में 52 रैली का आयोजन किया जायेगा जिसका शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 30 एवं 31 मई को करेंगे।

25 जून को मन की बात कार्यक्रम होगा उस दिन इमरजेंसी भी देश भर में लगी थी इसकी भी विशेष तैयारी करनी है। इसके अलावा लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस 21 जून को मनाया जायेगा जिसमें 9 वर्षो में किये गए कार्यों का वर्णन करें। 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के अवसर पर 10 लाख बूथों पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी डिजिटल माध्यम से जनसंपर्क करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसके पहले चरण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा दिल्ली में गत 9 साल में किये गये विकास कार्यों, जिनका सबसे बड़ा लाभ दिल्ली के सड़क यातायात इंफ्रास्ट्रक्चर एवं प्रदूषण स्थिति में सुधार के रूप में देखने को मिल रहा है, का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने कोविड काल में और उसके बाद अभी तक दिल्ली के गरीबों को दिये जा रहे मुफ्त राशन के लिये केन्द्र सरकार का आभार प्रकट किया।

श्री बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गलत बयानबाजी की थी जिस पर भाजपा विधायकों ने आपत्ति प्रकट कर उसे सही करवाया और उसके बाद केजरीवाल के पास कोई जवाब नहीं था। मोदी सरकार ने दिल्ली को इस साल के बजट में 1.5 लाख करोड़ रुपये अनेक विकास योजनाओं के लिए दिए हैं। 60,000 करोड़ रुपये फ्लाइओवर एवं अन्य निर्माण के लिए, 8 हजार करोड़ रुपये हॉस्पिटल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए, दिल्ली पुलिस के लिए 10,355 करोड़, डी.डी.ए. के लिए 7643 करोड़, एनडीएमसी 4743 करोड़ रुपये, मेट्रो विस्तार के लिए 13000 करोड़ रुपये, दिल्ली सरकार को 951 करोड़ रुपये, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 3700 करोड़ रुपये और यमुना की सफाई के लिए 6000 करोड़ रुपये दिए हैं जिसका हिसाब केजरीवाल सरकार अभी तक नहीं दे पाई है। श्री बिधूड़ी ने कहा कि गत नौ साल में मोदी सरकार ने दिल्ली के विकास के लिये लाखों करोड़ रूपये की योजनायें लागू की हैं वहीं दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विकास को बाधित किया है और भ्रष्टाचार को चरम पे पहुंचा दिया है।

राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डाॅ. हर्ष वर्धन ने किया और कहा कि दिल्ली के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो दरियादिली दिखाई है वह अपने आप में काबिले तारीफ है। 1.5 लाख करोड़ रूपये दिल्ली के विकास के लिए देना इस बात का प्रमाण है जबकि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो हमेशा झूठ और धोखेबाजी की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा कान्वेंशन सेंटर द्वारका में बनाया जा रहा है जबकि यमुना किनारे 12 डावरर्सीटी बनाने का काम किया। यह दिल्ली के लिए अभिशाप है कि एक ऐसी सरकार जो आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास जैसी बेहतरीन योजना को लागू नहीं किया। आज केजरीवाल का स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों ही पूरी तरह से उजागर हो चुके हैं।

सांसद श्री मनोज तिवारी ने राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन किया और कहा कि 1998 से लेकर 2023 तक हर बार राजनीती प्रस्ताव पेश हुआ और हमेशा ही ना नीति की कमी थी और ना नियति की कमी थी। अब समय आ गया है कि ना बोलने की जगह करने का समय है। उन्होंने कहा कि 35000 करोड़ की वैक्सीन मुफ्त देना,  लोगों को लगातार मुफ्त राशन दिया गया इसका सबसे बड़ा कारण है कि भारत विश्व का पांचवां सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया। उन्होंने सभी से आवाहन किया कि अपनी बातों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया से बेहतर कोई माध्यम नहीं हो सकता इसलिए सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को बढ़ाने की जरूरत है।

प्रदेश सह-प्रभारी डाॅ. अलका गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है। केजरीवाल के खिलाफ लड़ाई लम्बी है इसलिए हर योजना और कार्यक्रम में भाग लेना जरूरी है। झूठा कहीं का जो अभियान आज इस भ्रष्टाचार केजरीवाल सरकार के खिलाफ शुरू किया गया है उसको इस सरकार का पर्याय बना देना ही हमारी सफलता है। उन्होंने 2014 से पहले के भारत और उसके बाद के भारत की तुलना करते हुए कहा कि आज भारत तुष्टिकरण की राजनीति से उठकर काम किया और विश्व गुरु बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि हम डिजिटल इंडिया के युग में चल रहे हैं जो कभी विश्वास भी कर पाना मुश्किल था। दिल्ली को बर्बाद करने के अलावा केजरीवाल ने कुछ नहीं किया है। आज पूरी दिल्ली केजरीवाल की असलियत समझ चुकी है। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन राणा ने संगठनात्मक विषयों पर अपना वृत रखा और जिलाध्यक्षों एवं मोर्चा अध्यक्षों को आगामी कार्यक्रम दिये।

error: Content is protected !!