जयपुर। राजस्थान वंशावली सरंक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी अध्यक्ष श्री रामसिंह राव ने बुधवार को बाड़मेर जिले के गोलियार, ईशरोल, धनाउ, सेडवा, बाखासर, हाथमा के साथ बाडमेर शहर के स्थाई महंगाई राहत कैम्पों का अवलोकन किया और लाभर्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित करते हुए उनसे कैंप के सम्बन्ध में फीडबैक लिया।
इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था, पर्याप्त छाया एवं पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुँचाने की बात कही।
लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए श्री राव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आमजन के स्वास्थ्य को लेकर काफी संवेदनशील है। उन्होने निःशुल्क दवा और जांच योजना के साथ आमजन को 25 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया करवाई है। एक समय था जब बीमारी के कारण लोगों को अपनी जमीन बेच कर इलाज करवाना पडता था लेकिन आज सभी को निःशुल्क इलाज मिल रहा है। राजस्थान एक मात्र राज्य है जिसने अपने लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार प्रदान किया।