मेरी मां फाउंडेशन उठाएगी रेल दुर्घटना पीड़ितों की कन्याओं का सारा खर्चा

अयोध्या की रामलीला और मेरी मां फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुभाष मलिक (बॉबी) जी ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बोला कि उड़ीसा बलासोर रेल दुर्घटना मे जिनके परिवार के सदस्य की मृत्यु हुई है उनकी कन्याओं की शादी का सारा खर्चा मेरी मां फाउंडेशन करेगी ये दुर्घटना बड़ी दुखदायी है इसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता पर हम पूरी कोशिश कर रहे हैं जितना हमसे हो सकेगा बच्चों के लिए हमारी संस्था करेगी और कन्यादान मे 1 लाख कैश भी दिए जाएंगे इस मौके पर उन्होने बोला ये निर्णय हमारी संस्था के सभी पद अधिकारियो का है श्री राकेश बिंदल जी, श्री प्रदीप अग्रवाल जी, श्री पवन वत्स जी, श्री करण शर्मा जी, श्री अमित कुमार जी, श्री शुभम मलिक जी, श्री राहुल भूचर जी, श्री सत्यप्रकाश राणा जी अयोध्या की रामलीला और मेरी माँ फाउंडेशन समाज सेवा के काम में लगी रहती है कोरोना कॉल मे भी नई दिल्ली कनॉट प्लेस में खाने का वितरण,घर ग्रहस्ती चलाने के लिए सिलाई मशीन, गरीब बच्चों के स्कूल की फीस और उनका खर्चा मेरी मां फाउंडेशन और अयोध्या की रामलीला उठाती आई है गरीब कन्याओं की शादी घर ग्रहस्ती चलाने के लिए सामान और कन्या दान ऐसे कई कार्य मेरी मां फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे हैं श्री सुभाष मलिक (बॉबी) जी ने कहा अयोध्या की रामलीला जो विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है उसका आयोजन भी मेरी मां फाउंडेशन द्वारा किया जाता है।