148बी एचआर के मजबूत और चौड़ा करने के कार्य पर केंद्र व राज्य सरकार का जताया आभार

चण्डीगढ :  हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि नेशनल हाईवे 148 को मजबूत और चौड़ा करने से हरियाणा व पंजाब के सैंकड़ों गांवों को भरपूर लाभ मिलेगा। इसके लिए केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वर्क टेंडर जारी किए गए है और इसका निर्माण कार्य अगस्त माह 2023 में शुरू हो जाएगा।

कैबिनेट मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने सडक़ मार्ग के मजबूत व चौड़ा करने के कार्य को लेकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार का धन्यवाद जताया  और  कहा कि इस सडक़ मार्ग को मंजूर करवाने को लेकर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से व्यक्तिगत मुलाकात की थी और विभाग से जुडक़र इस सड़क मार्ग से जुड़ी हर बारीकी को समझा व तकनीकी समस्या दूर करवाई। इस मार्ग से जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों को लाभ मिलेगा व टोहाना हलके के दर्जनों गांव भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यो से यह एहसास होता है कि मौजूदा सरकार आमजन की सहूलियतों को लेकर लगातार कार्य कर रही है।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि हरियाणा के टोहाना से पंजाब के बॉर्डर तक 30.14 किलोमीटर तक 10 मीटर रोड को चौड़ा एवं मजबूत बनाया जाएगा। इसके साथ ही जाखल का चंडीगढ़ रोड जोकि 1800 मीटर का है इसको भी इस योजना में शामिल करके पक्का, मजबूत व चौड़ा किया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 111.14 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

 

error: Content is protected !!