कर्मचारी और अधिकारी को उसके प्रमोशन या वेतनवृद्धि जैसे वाज़िब हक़ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा : सुभाष बराला

चंडीगढ़ : हरियाणा सार्वजानिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला ने कहा कि किसी भी कर्मचारी और अधिकारी को उसके प्रमोशन या वेतनवृद्धि जैसे वाज़िब हक़ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

वे आज यहाँ अपने कार्यालय में ब्यूरो की स्टेंडिंग -कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे। उनकी अध्यक्षता में ” हरियाणा रूरल डेवलपमेंट फण्ड एडमिनिस्ट्रेशन बोर्ड ” से संबंधित पर्सनल असिस्टेंट को प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर अपग्रेड करने पर चर्चा की गई।  इसके अलावा, उन्होंने  “हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ़ कॉपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड” के तहत कुरुक्षेत्र जिला के शाहबाद में स्थापित किए जा रहे एथेनॉल प्लांट में नए पद सृजित करने पर चर्चा करते हुए कहा कि इस प्लांट को आधुनिक तकनीक से चलाकर लाभ में लाया जाना चाहिए।

श्री सुभाष बराला की अध्यक्षता में “हरियाणा एग्रो रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, मुरथल ” में जूनियर साइंटिस्ट के पे- स्केल ,  “हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड” के एनसीआर क्षेत्र के लिए चीफ -इंजीनियर को एक्सटेंशन देने और ” हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ”  में चीफ एन्वाइरन्मेंटल इंजीनियर तथा चीफ साइंटिफिक ऑफिसर के पद के लिए सेवा -नियमों को बनाने के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

श्री बराला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकता के अनुसार नए पदों को जल्द से जल्द सृजित किया जाना चाहिए ताकि प्रदेश के लोगों का कार्य बाधित न हो। उन्होंने यह भी कहा कि समय पर कर्मचारियों को वेतनवृद्धि एवं अन्य लाभ मिलते रहें तो उनकी कार्यप्रणाली में भी तेजी आती है। उन्होंने आज के अधिकतर मुद्दों पर सकारात्मक ढंग से निर्णय लेने को कहा।

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल , वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी , पर्यावरण ,वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग , हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद शाइन , विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक श्री दुष्मंता कुमार बेहरा , कृषि विभाग के निदेशक श्री नरहरि सिंह बांगड़ , पर्यावरण विभाग के निदेशक श्री प्रदीप कुमार , शुगरफैड के प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार, वित्त विभाग की सेक्रटरी -कम -एडवाइजर कुमारी सोफ़िया दहिया समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!