खतरों से जूझकर काम करते हैं सफाई कार्मिक, इनके हितों की हो सुरक्षा : किशन लाल जैदिया

जयपुर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री किशन लाल जैदिया ने कहा है कि सफाई कर्मचारी हर समय खतरों से जूझकर काम करते हैं। इनकी समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता से होना चाहिए और हमें इनके हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष बुधवार को चूरू कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों की भर्ती, प्रमोशन, सफाई कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन, स्वास्थ्य परीक्षण, वर्दी भत्ता सहित विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर सफाई कर्मचारियों की बड़ी सख्या में भर्ती की जा रही है। सफाई कर्मचारी भर्ती पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाएगी। कर्मचारियों के प्रमोशन समयबद्ध ढंग से किए जाएं।
संविदा कार्मिकों को भी नियमानुसार निर्धारित वेतन मिलना चाहिए। सफाई कार्मिकों को काम के दौरान विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने की आशंका रहती है, इसलिए उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने विभिन्न नगर निकायों में सफाई कर्मचारियों से संबंधित कोई प्रकरण पेंडिंग नहीं होने की सराहना की और कहा कि सफाई कर्मचारियों और उनके परिवार के हितों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को संवेदनशीलता से काम करना चाहिए। उन्होंने चूरू नगर परिषद आयुक्त को 15 जुलाई तक सफाई कर्मचारियों के नियमानुसार प्रमोशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की अनुकंपात्मक नियुक्ति के पेंडिंग प्रकरणों के बारे में चर्चा की और कहा कि इस तरह के मामलों में विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्त कर्मचारी मूल कार्य ही करें, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की ओर से जरूरतमंद, निर्धन वर्ग के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अधिकारियों को यह सतत प्रयास करना चाहिए कि विकास के अंतिम छोर पर खड़े इस समाज को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ सिहाग ने सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा से कहा कि सभी नगर निकाय मुख्यालयों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर सभी सफाई कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करें और यदि कोई गंभीर बीमारी पाई जाती है तो उसे जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया जाए ताकि समुचित इलाज किया जा सके। उन्होंने आयोग अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जिले में सफाई कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।
इस दौरान एडीएम श्री लोकेश गौतम, प्रशिक्षु आईएएस श्री सक्षम गोयल, चूरू नगर परिषद आयुक्त श्री जोधाराम बिश्नोई, सुजानगढ़ आयुक्त श्री कमलेश मीणा,श्री भगवान सिंह,श्री मघराज डूडी, प्रियंका बुडानिया सहित नगर निकाय अधिकारी, डिस्कॉम एसई श्री वीआई परिहार, पीएचईडी एसई श्री आर के  राठी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री अरविंद ओला, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीआरओ श्री कुमार अजय सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
error: Content is protected !!