बराक ओबामा पर निर्मला सीतारमण का पलटवार – कहा : 6 मुस्लिम देशों पर बम बरसाने वाले अब हमें…

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत में मुसलमानों से जुड़े सवालों और इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब का बचाव किया है। उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर चुनावी हार के बाद बिना डेटा के गैर-जरूरी मुद्दे उठाने का आरोप लगाया। सीतारमण ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर भी हमला बोला। उन्होंने भारतीय मुसलमानों पर उनकी टिप्पणियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके शासन में US ने 6 मुस्लिम देशों पर बमबारी की थी। सीतारमण ने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री ने खुद अमेरिका में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ सिद्धांत पर काम करती है। यह गवर्नमेंट किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करती है।’

निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह तथ्य है मगर लोग इस तरह के गैर-जरूरी मुद्दे उठाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें दिए गए 13 पुरस्कारों में से 6 उन देशों ने दिए हैं जहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं। भाजपा नेता ने कहा कि कानून और व्यवस्था को लेकर राज्य स्तर पर कुछ मुद्दे उठाए जा रहे हैं। मगर, बिना किसी डेटा के ही सिर्फ आरोप लगाना बताता है कि यह संगठित अभियान है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीतारमण ने कहा कि वे चुनावी तौर पर बीजेपी या पीएम मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। इसलिए वे यह अभियान चला रहे हैं और इसमें कांग्रेस की बड़ी भूमिका है।’

वित्त मंत्री ने US के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के सीएनएन को दिए इंटरव्यू को लेकर भी निशाना साधा। ओबामा ने कहा था कि अगर उनकी बात भारतीय प्रधानमंत्री से होती तो वे मुस्लिम अल्पसंख्यकों की हिफाजत का जिक्र करते। इस पर सीतारमण ने कहा, ‘मैं हैरान थी। जब पीएम मोदी अमेरिका में कैंपेन कर रहे थे… मेरा मतलब भारत के बारे में बोलने से है- तब यूएस के पूर्व राष्ट्रपति भारतीय मुसलमानों के बारे में बोल रहे थे। मैं यह बात संयम के साथ कह रही हूं क्योंकि इसमें एक और देश शामिल है।’

सीतारमण ने कहा कि हम अमेरिका के साथ दोस्ती चाहते हैं लेकिन वहां भी हमें भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में सुनने को मिलता है। उन्होंने कहा, ‘एक पूर्व राष्ट्रपति… जिसके शासन में 6 मुस्लिम-बहुल देशों पर बमबारी हुई जहां 26,000 से अधिक बम गिराए गए। अब लोग उसके आरोपों पर कैसे भरोसा करेंगे?’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं इसे इस देश में माहौल खराब करने का जानबूझकर किया गया प्रयास मानती हूं। क्योंकि उन्हें यह लगता है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासात्मक नीतियों के खिलाफ नहीं जीत सकते हैं।

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने दावा किया था कि भारत में कई हुसैन ओबामा है और उन लोगों से निपटना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि असम पुलिस अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार कार्रवाई करेगी। भाजपा नेता ने पत्रकार की पोस्ट साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘भारत में ही कई हुसैन ओबामा हैं। वाशिंगटन जाने के बारे में विचार करने से पहले हमें उन पर गौर करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। असम पुलिस अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर कार्रवाई करेगी।’ ट्वीट में पूछा गया था कि क्या असम पुलिस पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए अमेरिका जाएगी? पत्रकार ने लिखा था, ‘भावनाएं आहत करने के लिए क्या ओबामा के खिलाफ गुवाहाटी में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है? क्या असम पुलिस ओबामा को किसी उड़ान से उतारने और गिरफ्तार करने के लिए वाशिंगटन जा रही है?’

error: Content is protected !!