आवेदकों को उनके फ्लैट का आकार बढ़ाने में छूट प्रदान करने के लिए डीडीए ने ‘पहले आओ पहले पाओ’ आधार पर वर्तमान में चल रही स्कीम के अंतर्गत दो फ्लैटों को आपस में जोड़ने की अनुमति प्रदान की है ।इस एफसीएफएस फेज IV की स्कीम में यदि आवेदक एक साथ सटे हुए दो फ्लैटों को खरीदता है, तो आवश्यक संरचनात्मक मंजूरी की शर्त पर वह उन दोनों फ्लैटों के बीच की दीवार में एक दरवाजा खोलकर दोनों फ्लैटों को आपस में जोड़ सकता है।यह नियम सभी स्थानों पर और सभी प्रकार के फ्लैटों पर लागू होगा। यदि कोई आवेदक जिसके पास पहले ही पिछली स्कीम का कोई फ्लैट हो और वह उससे सटा हुआ फ्लैट खरीदता है तो यह नियम उस मामले में भी लागू होगा ।
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न स्थानों में सभी श्रेणियों के 5500 से अधिक फ्लैटों के लिए 30 जून 2023 को ‘पहले आओ पहले पाओ’ आधार पर हाउसिंग स्कीम आरंभ की है ।इस स्कीम के अंतर्गत नरेला, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम में 1 बीएचके फ्लैट; नरेला और द्वारका में 2 बीएचके फ्लैट जबकि जसोला में 3 बीएचके फ्लैट ऑफर किए गए हैं। इन फ्लैटों की बुकिंग 10.07.2023 को दोपहर 12 बजे से की जा सकेगी ।इस स्कीम को आम जनता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक लगभग 4000 रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं ।