भारत पेट्रोलियम को सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क,मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक राजस्व योगदानकर्ता के रूप में मान्यता दी गई

मुंबई

अग्रणी महारत्न और फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी भारत  पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) मुंबई क्षेत्र में सीजीएसटी (केंद्रीय माल और सेवा कर) और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के तौर पर सर्वाधिक राजस्व अदा करने वाली कंपनियों में से एक बन गई है। मुंबई में आयोजित एक समारोह में सर्वाधिक राजस्व योगदानकर्ताओं में से एक के रूप में अपने असाधारण योगदान के लिए कंपनी को सम्मानित किया गया।

जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य में आज मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में बीपीसीएल को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।बीपीसीएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जी.  कृष्णकुमार और डायरेक्टर फाइनेंस श्री वीआरके गुप्ता ने महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस से प्रशस्ति पत्र और प्रशंसा पत्र प्राप्त किया।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद बीपीसीएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जी. कृष्ण कुमार ने कहा, ‘‘सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, मुंबई क्षेत्र में शीर्ष  राजस्व योगदानकर्ता के रूप में बीपीसीएल को मिली यह मान्यता दरअसल इस बात का प्रमाण है कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की मुहिम को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता अटूट है।’’

अपने कर दायित्वों को लगातार पूरा करके और सरकार के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान देकर, बीपीसीएल अपनी  मजबूत कॉर्पोरेट नागरिकता और राष्ट्रीय प्रगति के प्रति समर्पण का प्रदर्शन जारी रखता है।जीएसटी दिवस, हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है, जो केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए एक महत्वपूर्ण कर सुधार, वस्तु एवं सेवा कर के कार्यान्वयन की स्मृति का प्रतीक है। यह भारत की अर्थव्यवस्था और व्यापार परिदृश्य पर इस व्यापक कर प्रणाली के परिवर्तनकारी प्रभाव की याद दिलाता है।कर अनुपालन और राजस्व सृजन में बीपीसीएल के अनुकरणीय प्रदर्शन को मिली यह मान्यता कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रबंधन और कारोबार संबंधी बेहतर प्रथाओं को भी रेखांकित करती है। यह ऊर्जा क्षेत्र में एक ऐसे अग्रणी संगठन के रूप में बीपीसीएल की स्थिति को और मजबूत करता है, जो एक्सीलेंस और इनोवेशन के प्रति समर्पण और देश के समग्र कल्याण में योगदान के लिए जाना जाता है।

error: Content is protected !!