आचार्य देवेंद्र के नेतृत्व में छोटा अमरनाथ यात्रा का हुआ शुभारंभ

नई दिल्ली

1 जुलाई 2023 को छडी पूजन के साथ ही दशम सनातन धर्म रक्षा छोटा अमरनाथ छड़ी मुबारक यात्रा का झारखंडी मंदिर शाहदरा नई दिल्ली से आचार्य देवेंद्र आर्य के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में शुभारंभ हुआ यह यात्रा मंदिर मंदिर घूमते हुए 31 अगस्त 2023 को थिजबयारा अनंतनाग कश्मीर पहुंचकर समापन होगी इस यात्रा को कश्मीर में सेना के सुरक्षा मैं निकाला जाता है छोटा अमरनाथ भगवान शिव का प्राचीन धाम है मान्यता है कि यहां माता पार्वती ने अमर कथा सुनने के लिए 12 वर्ष का तप किया था और छोटे अमरनाथ से ही भगवान शिव माता पार्वती को अमर कथा सुनाने के लिए अमर गुफा में ले गए थे बाबा बर्फानी के अस्तित्व में आने से पहले अमरनाथ की यात्रा यही तक की जाती थी छोटा अमरनाथ में शेषनाग का वास माना जाता है और पार्वती कुंड जहां माता पार्वती तप के दौरान स्नान किया करती थी इस पार्वती कुंड में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप शांत हो जाते हैं यात्रा का शुभारंभ दत्तात्रेय मठ के श्री महंत एवं मां कामाख्या शक्तिपीठ के संचालक विजय कॉल जी द्वारा किया गया इस मौके पर शाहदरा के निगम पार्षद भारत गौतम पवन कॉल मैं हिंदू हूं संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परशुराम झा शिव शंकर झा कृष्णकांत राघव अर्जुन चौटाला विक्रांत चौटाला प्रेम राजपूत दर्शन भाई बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर राजा भाई वही एक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कॉल मैं हिंदू हूं संगठन के कोषाध्यक्ष राजीव रस्तोगी अशोक सरीन राजेश भारद्वाज बीना आर्य सहित कैसी भक्त शामिल हुए

error: Content is protected !!