केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने लखनऊ में 3,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश में विकास की गति को बढ़ा दिया। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जनरल वी.के. सिंह, उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर, उत्तर प्रदेश के मंत्री श्री जितिन प्रसाद, श्री असीम अरुण, सांसद श्री सुब्रत पाठक, सांसद डॉ. अशोक बाजपेयी सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी और देश के महत्वपूर्ण शहरों में से एक है। लखनऊ में 3300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है। इन परियोजनाओं में मडियाव-आई.आई.एम. राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर लखनऊ-सीतापुर खंड शामिल है। नवनिर्मित 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर समय से छह महीने पहले पूरा हो गया है। इससे लखनऊ से सीतापुर तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, भिटौली तिराहा और जानकीपुरम एक्सटेंशन पर भारी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और 30 मिनट से अधिक समय और ईंधन की बचत होगी। तीर्थयात्रियों को चंद्रिका देवी और नैमिषारण्य जाने में भी सुविधा होगी। निर्माणाधीन अलीगढ़-कानपुर खंड की नवीगंज से मित्रसेनपुर तक चार लेन की सड़क से नवीगंज, कन्नौज, मित्रसेनपुर और फिर दिल्ली तक यातायात सुविधा मिलेगी। उत्तर प्रदेश के इत्र हब से कन्नौज और आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक वृद्धि होगी। छिबरामऊ,गुरसहायगंज, जलालाबाद और मानीमऊ जैसे क्षेत्रों में छोटे और मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन मिलेगा। कन्नौज के किसानों को दिल्ली तक सीधी पहुंच होगी और छिबरामऊ, नवीगंज मंडी तक जाना आसान होगा।