एमएमटीसी-पैम्प ने इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद में खोला अपना पहला एक्सक्लुज़िव स्टोर

गाज़ियाबाद

अपने उपभोक्ताओं के लिए आयोजित किया गोल्ड बार चैलेंज

विश्वस्तरीय मान्यता के साथ एमएमटीसी-पैम्प ने इंदिरापुर में लॉन्च किया अपना स्टोर; यह स्टोर 999.9 शुद्धतावाले गोल्ड (24 कैरट) एवं सिल्वर प्रोडक्ट्स की सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा

भारत की एकमात्र लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (एलबीएमए) गुड डिलीवरी गोल्ड एवं सिल्वर रिफाइनरी एमएमटीसी-पैम्प ने इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद में पहले एक्सक्लुज़िव स्टोर के लॉन्च के साथ अपना रीटेल फुटप्रिन्ट बढ़ा लिया है। इस लॉन्च के साथ एमएमटीसी-पैम्प गाज़ियाबाद स्थित अपने एक्सक्लुज़िव स्टोर में आकर्षक गोल्ड बार चैलेंज भी लेकर आई है। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार, 29 जुलाई 2023 को इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद- 201014 में होगा।

गाज़ियाबाद स्टोर का पताः स्पेस नंबर- 118, अपर ग्राउण्ड फ्लोर, ब्लॉक, ओसी स्क्वेयर ओरेंज काउंटी, सीओ प्लॉट नंबर- जीएच-4, अहिंसा खंड- 1, इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद- 201014

गाज़ियाबाद के प्रमुख रीटेल मार्केटप्लेस में स्थित यह स्टोर उपभोक्ताओं को खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा, जहां वे एमएमटीसी पैम्प के 999.9 शुद्धता वाले गोल्ड एवं सिल्वर कॉयन/ बार खरीद सकेंगे। उपभोक्ता अपने पुराने गोल्ड (सोने) का मूल्यांकन कराकर इसे स्टोर में बेच भी सकेंगे। एमएमटीसी पैम्प की अनोखी जर्मन टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करती है कि गोल्ड की कीमत में किसी तरह का नुकसान न हो और इस पूरी प्रक्रिया में 100 फीसदी पारदर्शिता बनी रहे।

उद्घाटन समारोह के मौके पर एमएमटीसी-पैम्प अपने नए एक्सक्लुज़िव आउटलेट पर गोल्ड बार चैलेंज का आयोजन भी करेगी, जिसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को निर्धारित समय के भीतर एक ग्लास एन्क्लोज़र से 5.7 किलोग्राम का गोल्ड बार जीतने का सुनहरा मौका मिलेगा। इस आयोजन के दौरान गोल्ड प्रेमियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा। इस गतिविधि को पूरा करने वाले विजेता को एमएमटीसी-पैम्प का बनयन ट्री 999.9 शुद्धता वाला 10 ग्राम का सिल्वर बार दिया जाएगा, गौरतलब है कि भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद का पेड़ (बनयन ट्री) दीर्घायु एवं संतुष्टि का प्रतीक है।

29 जुलाई (शनिवार) को रोचक गोल्ड बार चैलेंज के आयोजन की तैयारियां कर ली गई हैं; विजेताओं को एमएमटीसी-पैम्प का प्रतिष्ठित 10 ग्राम सिल्वर बार मिलेगा

इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ श्री विकास सिंह ने कहा, ‘‘नोएडा, चेन्नई, हैदराबाद और लुधियाना में गोल्ड बार चैलेंज की सफलता के बाद एमएमटीसी-पैम्प अपने इस अनोखे चैलेंज को अन्य शहरों में भी आयोजित करने के लिए तैयार है। गोल्ड बार चैलेंज आयोजन के साथ हम अपने उपभोक्ताओं को रोमांचक एवं विशिष्ट अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हमारे ये प्रयास हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं जो हमारे ग्राहकों को खुशियों के पल प्रदान करने के लिए हैं, जिन्होंने हमेशा हम पर अपनी सोने और चांदी की जरूरतों के लिए भरोसा किया है। हम अपने उपभोक्ताओं के साथ मजबूत रिश्ते बनाने और उन्हें सही मायनों में यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं, जो अक्सर भारतीय बाज़ार में उन्हें नहीं मिलता। साथ ही हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि हम आने वाले समय में इस चैंलेंज का आयोजन पुणे, बैंगलोर और चण्डीगढ़ में भी करेंगे।’’

एमएमटीसी-पैम्प को उच्च गुणवत्ता के सांस्कृतिक रूप से विविध प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। कंपनी ने अपनी वन-स्टॉप-शॉप में इस चैलेंज का आयोजन किया। प्रोडक्ट की प्रमाणिकता को सुनिश्चित करने के लिए एमएमटीसी-पैम्प का हर प्रोडक्ट एक विशेष नंबर के साथ आता है और इसे असेयर सर्टिफाईड सर्टिकार्ड में पैक किया जाता है। एमएमटीसी-पैम्प पर उपलब्ध सोने और चांदी के सभी प्रोडक्ट पॉज़िटिव वेट टॉलरेन्स और प्योरिटी बैलेंस के साथ आते हैं जो इस बात की गारंटी देते हैं कि आपके द्वारा खरीदे जाने वाले हर सिक्के या बार का वज़न सूचीबद्ध वज़न से अधिक हो, ताकि उपभोक्ता को अपने निवेश पर अधिकतम रिटर्न मिले।

सभी प्रोडक्ट्स एमएमटीसी-पैम्प की प्रमाणिकता की स्टैम्प के साथ आते हैं और 999.9 से अधिक शुद्धता का वादा करते हैं। इन्हें आधुनिक स्विस तकनीक का उपयोग करते हुए सर्वोच्च मानकों के साथ तैयार किया जाता है। इस सीज़न सोने और चांदी की प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज उपलब्ध है, जिन्हें उपभोक्ता एमएमटीसी-पैम्प के एक्सक्लुज़िव स्टोर्स, प्रमुख ज्वैलरी पार्टनर्स एवं ऑनलाईन मार्केटप्लेसेज़ जैसे एमज़ॉन एवं फ्लिपकार्ट से या सीधे एमएमटीसी-पैम्प की वेबसाईट shop.mmtcpamp.com से खरीद सकते हैं।

error: Content is protected !!