भारत इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट—राजस्थान को बेस्ट कल्चरल टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला

एक और पुरस्कार राजस्थान को मिला है, जो अपनी कला, संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और पर्यटन के लिए विशिष्ट पहचान रखता है। राजस्थान का पर्यटन विभाग बेस्ट कल्चरल टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए बेंगलुरु में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट समारोह में चुना गया है।

पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री आनंद कुमार त्रिपाठी ने इस पुरस्कार को बेंगलुरु के इंडिया इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट में ग्रहण किया। राजस्थान पर्यटन पवेलियन में राज्य की चौबीस ट्रैवल एजेंसीज और होटलों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। राजस्थान पर्यटन दल ने एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में राज्य सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र में किए गए कार्यों, नवीन योजनाओं और पर्यटन प्रचार फिल्मों का प्रदर्शन किया। साथ ही राजस्थान के पर्यटन स्थलों के बारे में स्थानीय ट्रैवल एजेंटों और आम लोगों को पवेलियन में जानकारी दी गई।कर्नाटक सरकार के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री एच. के. पाटिल का पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री आनंद कुमार त्रिपाठी ने राजस्थान पर्यटन के पवेलियन में स्वागत किया। राजस्थान सहित कई राज्यों के पर्यटन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!