रूप मंत्रा परिवार द्वारा मनाया गया इंटरनेशनल यूथ डे

चंडीगढ़

यूथ दिवस के उपलक्ष्य पर दिविसा हर्बल्ज़ प्रा. लि. के नामी प्रोड्क्ट आयुर्वेदिक रूप मंत्रा के सौजन्य से इंटरनेशनल यूथ डे बड़ी धूमधाम से उनके चण्डीगढ़ कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर खेल और संगीत कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ियों को कंपनी अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

समृद्ध राष्ट्र के निर्माण और विकास में युवा ही निभाते हैं अहम भूमिका – संजीव जुनेजा

यूथ डे के अवसर पर ब्रांड मशीन के नाम से मशहूर एंटरप्रन्योर और इंवेस्टर डा. संजीव जुनेजा ने कर्मचारियों को यूथ डे के महत्व को बताते हुए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण और विकास के लिए युवा ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। जिसके लिए युवाओं में आत्मविश्वास बहुत जरूरी है और उन्हें यह आत्मविश्वास मिलता है अपने दृढ़ व्यक्तित्व से। जैसे आज की युवा पीढ़ी चेहरे की अनेकों समस्याओं से जूझ रही है। जिनमें ऑयली स्किन, पिम्पल, आंखों के नीचे काले घेरे, कील-मुहांसे, रूखी और बेजान त्वचा इत्यादि मुख्य रूप से शामिल है। इन समस्याओं के कारण बहुत से युवाओं में कांफिडेंस की कमी को देखा गया है, जिसका असर उनके करियर पर भी पड़ा है।


डा. जुनेजा ने बताया कि इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु दिविसा हर्बल्ज़ प्रा. लि. ने कुछ समय पहले एक खास प्रोडक्ट आयुर्वेदिक रूप मंत्रा लांच किया। जिसमें क्रीम, फेसवॉश, साबुन, कोल्ड क्रीम और फेशियल क्रीम प्रमुख हैं। जो चेहरे को त्वचा के भीतर से निखारने एवं संवारने में अति सहायक है। यह चेहरे पर प्राकृतिक नमी सुरक्षित रखने का कार्य करते हैं। इसके अद्भुत पोषक एवं एंटी-ऑक्सीडेंट गुण चेहरे की त्वचा को युवा रखने में सहायता करते हैं।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय यूथ दिवस प्रति वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और सक्रियता को समर्पित है। इस दिन युवा आने वाली पीढ़ियों को अपने विचारों, उत्कृष्टता और सामाजिक सहभागिता की प्रेरणा देते हैं।

error: Content is protected !!