शिक्षक हर व्यक्ति के जीवन की रीढ़ है, जो जीवन का नया अर्थ सिखाता है -संजीव जुनेजा

चण्डीगढ़

‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर दिविसा हर्बल्ज़ प्रा. लि. के नामी प्रोडक्ट आयुर्वेदिक डा. ऑर्थो के सौजन्य से चण्डीगढ़ में शिक्षक दिवस मनाया गया।शिक्षक दिवस के अवसर पर ब्रांड मशीन के नाम से मशहूर एंटरप्रन्योर और इंवेस्टर डा. संजीव जुनेजा ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
उन्होंने एक शिक्षक का हमारे जीवन में महत्व को बताते हुए कहा कि हर एक इंसान के जीवन में शिक्षकों या गुरुओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। जिस तरह एक पक्की नींव ही ठोस और मजबूत भवन का निर्माण करती है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक विद्यार्थी रूपी नींव को सुदृढ़ करके उस पर भविष्य में सफलता रूपी भवन खड़ा करने में सहायता करता है। उसे सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाता है और जीवन में सही और गलत को परखने का तरीका भी सिखाता है जो उसके भविष्य में बहुत उपयोगी होगा।
इस अवसर पर डा. संजीव जुनेजा ने अपने पूज्यनीय पिता स्व. श्री आई.के. जुनेजा को याद करते हुए कहा कि-

पिता से अस्तित्व मेरा, पिता हैं जीवन बीज,
गुरू बनकर दी, सम्मार्ग की मुझको सीख।
संघर्ष सिखाया और जगाया मेरा स्वाभिमान,
प्रतिछाया हूं उनकी, पिता से मेरी पहचान।।

मेरी क्षमताओं के कारण उन्हें मुझ में पूर्ण विश्वास भी था। मैं जानता था कि मैं यह कर सकता हूं।
कहा जाता है कि एक बच्चे के जीवन में उसकी मां पहली गुरू होती है, जो उसे इस संसार से अवगत कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते है, जो उसे सांसारिक बोध कराते हैं। जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को बर्तन का आकार देता है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक छात्र के जीवन को मूल्यवान बनाता है। शिक्षक से हमारा संबंध बौद्धिक और आंशिक होता है। एक शिक्षक के बिना जीवन को सरल और सुगम बनाना नामुमकिन है। शिक्षक दिवस, शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को अर्पित करने का उत्सव और अवसर है। शिक्षक ही हमें विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं।

डा. जुनेजा ने इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए दिविसा हर्बल्ज़ प्रा. लि. ने अपना प्रमुख प्रोडक्ट आयुर्वेदिक डा. ऑर्थो बनाया है जो जोड़ों के दर्द (घुटने, कंधे, कोहनी, गर्दन, कलाई दर्द इत्यादि) को जड़ से कम करने में पूर्णतः सहायक है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से आयुर्वेदिक डा. ऑर्थो ऑयल के साथ-साथ आयुर्वेदिक कैप्सूल, पेन रीलिफ स्प्रे, ऑयनमेंट उपलब्ध है। लेकिन भारतवासियों की मांग पर कंपनी ने स्ट्रांग ऑयल, प्रीमियम क्वालिटी के नी कैप, बैक स्पोर्ट, पोष्चर कोरक्टर, एंकल बाइंडर को भी बाजार में उतारा है।

शिक्षक हमारे सपनों को पूरा करने के लिए सही राह दिखाते हैं। यह उन्हीं की ही देन है जो हम आगे चलकर अपने जीवन में सफल होते हैं। शिक्षक हर व्यक्ति के जीवन की रीढ़ होते हैं। शिक्षक ही है जो छात्रों को जीवन का नया अर्थ सिखाता है। एक शिक्षक, हमारे माता-पिता की तरह हमेशा हमारे साथ रहता है, चाहे खुशी हो या दुख। वह युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें शिक्षित बनाकर समाज एवं राष्ट्र की उत्कृष्ट सेवा में भी कार्य करता है। उन्हीं के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं।

error: Content is protected !!