सामुदायिक रेडियो अल्फाज-ए-मेवात एफ एम 107.8 का अलवर के ब्लॉक रामगढ़, नौगांव से प्रसारण शुरू

सामुदायिक रेडियो अल्फाज़-ए-मेवात (एस एम सहगल फाउंडेशन की पहल) 12 सितंबर 2023 से राजस्थान (जिला अलवर) के ब्लॉक रामगढ़ के गांव नौगांव में स्थानांतरित हो गया है। अब रेडियो का प्रसारण नौगांव से होगा.

एसडीएम (रामगढ़) श्री अमित कुमार वर्मा, एसकेएनएयू कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर की डीन, सुश्री सुमन खंडेलवाल, कृषि अनुसंधान केंद्र (केवीके) नौगांव के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जी एल चौधरी व कृषि अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ. सुभाष यादव रेडियो के स्थानांतरण उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा रेडियो के शुभारम्भ के मौके पर रेडियो टीम को बधाई दी और कहा कि रेडियो जन- जन तक सूचना पहुंचाने का सशक्त माध्यम है।इस अवसर पर एस एम सहगल फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री जय सहगल और मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री रमेश कपाही ने रेडियो टीम और समुदाय को रेडियो के नए चरण के लिए शुभकामनाएं दी।

एस एम सहगल फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री अंजली मखीजा ने विकास पहलों में सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चाहे विषय पानी की उपलब्धता, पहुँच, और गुणवत्ता को बेहतर बनाने का हो या फिर जलवायु परिवर्तन आधारित कृषि तकनीकों को अपनाने और बढ़ावा देने में महिलाओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है. साथ ही आज के युग में युवाओं विशेषकर लड़कियों को डिजिटल और जीवन कौशल जागरूकता होना भी आवश्यक है.

श्रीमती पूजा ओबरॉय मुरादा, प्रिंसिपल लीड, आउटरीच फॉर डेवलपमेंट, एस एम सहगल फाउंडेशन ने साझा किया कि सामुदायिक रेडियो अलफाज-ए-मेवात 12 सालों से लगातार हरियाण के नूंह में प्रसारण के बाद राजस्थान (अलवर) के जिला रामगढ़ के नौगांव गाँव से प्रसारित होगा। इस रोमांचक नए स्थान से सामुदायिक रेडियो अलफाज-ए-मेवात के एक नए चरण का शुभारम्भ होता है जिसमें हम नूंह के कुछ गाँव और अलवर के रामगढ़ ब्लाक के गांवों से समुदायों के साथ मिलकर जानकारीपूरण कार्यक्रम बनाएंगे और एक नई पारी का आगाज करेगें. श्रोता अल्फ़ाज़-ए-मेवात के स्टूडियो नंबर 01468-296220 पर कॉल करके कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं”.

2012 में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के समर्थन से एस एम सहगल फाउंडेशन ने सामुदायिक रेडियो अलफाज-ए-मेवात एफएम 107.8 स्थापित किया। रेडियो स्टेशन हरियाणा के नूंह जिले व राजस्थान के अलवर जिले में बच्चों, किशोरों, महिलाओं, किसानों और बुजुर्गों के साथ मिलाकर जानकारी से भरपूर कार्यक्रम प्रसारित करेंगे ।

error: Content is protected !!