नई दिल्ली
भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ने इंडिया एसएमई फोरम के साथ साझेदारी में इंडिया एसएमई 100 अवार्ड्स के 10वें संस्करण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एसएमई इंडस्ट्री में उनके असाधारण योगदान और उपलब्धियों के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, अमिताभ चौधरी, एमडी और सीईओ, एक्सिस बैंक; सुमित बाली, ग्रुप एक्जीक्यूटिव और हैड – रिटेल लैंडिंग और पेमेंट्स, एक्सिस बैंक; गणेश शंकरन, ग्रुप एक्जीक्यूटिव और हैड – होलसेल बैंकिंग कवरेज ग्रुप, एक्सिस बैंक और संग्राम सिंह, प्रेसिडंट और हैड – कमर्शियल बैंकिंग ग्रुप, एक्सिस बैंक के नाम प्रमुख हैं।
एक्सिस बैंक और इंडिया एसएमई फोरम ने देश भर के 54 मध्यम, 36 लघु और 10 माइक्रो सेगमेंट उद्यमों को पुरस्कार प्रदान किए। ये एमएसएमई ऑटोमोबाइल कम्पोनेंट्स, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स, फूड प्रोसेसिंग और टैक्सटाइल्स इंडस्ट्री जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। विजेताओं की सूची में महाराष्ट्र राज्य का दबदबा रहा और प्रदेश के 15 एमएसएमई ने इस समारोह में पुरस्कार हासिल किए। इसके बाद तमिलनाडु, कर्नाटक, नई दिल्ली और गुजरात का स्थान रहा।
इस वर्ष, पुरस्कारों के लिए देश भर से शानदार रेस्पॉन्स मिला और एमएसएमई की ओर से 32,000 से अधिक नामांकन भरे गए। विजेताओं का मूल्यांकन और चयन 15 नेताओं के एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा उनके विकास प्रदर्शन, वित्तीय मजबूती, इनोवेशन, काम करने वाले लोगों का समूह, अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण और कॉर्पोरेट उत्कृष्टता सहित विभिन्न मापदंडों पर किया गया था।
इस अवसर पर, एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह बेहद गर्व की बात है कि हमें भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में असाधारण योगदान देने वाले एमएसएमई को सम्मानित करने का अवसर मिला है। अपनी गतिशीलता, लचीलेपन और इनोवेशन के लिए निरंतर प्रयास करने के साथ, एमएसएमई अपने संचालन को बनाए रखने और मजबूत करने के लिए भी लगातार कदम उठा रहे हैं। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए वे उत्पादन विधियों में सुधार और आधुनिक वैज्ञानिक प्रबंधन क्षमताओं पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एक्सिस बैंक में हम अपने देश के जीवंत एमएसएमई के लिए विकास को गति देने और सफलता के नए क्षितिज तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन पुरस्कारों के जरिये हम पूरे भारत में एमएसएमई की उद्यमशीलता की भावना का जश्न मनाते हैं और इस उद्योग में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन को सबके सामने लाने का प्रयास करते हैं।’’
भारत के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले एमएसएमई को सम्मानित करने के लिए प्रसिद्ध यह विशिष्ट कार्यक्रम उद्यमियों को सशक्त बनाने, ग्रामीण भारत को बढ़ावा देने और देश को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है।