प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारतीय सांस्कृतिक विरासत का परचम लहरायाः केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर

विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) के लाभार्थियों से बातचीत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थियों ने वर्चुअल तौर पर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान देश भर से दो हजार से अधिक विकसित भारत संकल्प यात्रा के वैन, हजारों कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) भी शामिल थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।इस बीच, केंद्रीय बिजली और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने हरियाणा के फरीदाबाद में रॉयल वाटिका, एनआईटी विधान सभा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने नागरिकों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ दिलाई। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कार्यक्रम में भाग ले रहे लोगों से सीधा संवाद भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, ”विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना है।” उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल किया जाना चाहिए और कोई भी इससे वंचित नहीं रहना चाहिए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संकल्प लिया था कि जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा तब अपना देश एक विकसित राष्ट्र, एक महान राष्ट्र बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पूरा होगा। हमें पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है, उसे मजबूत करना है और उसे मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के हर गांव, हर शहर के कोने-कोने में चल रही हैऔर यह 25 जनवरी तक चलेगी।

केन्‍द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इस दौरे के दौरान योजनाओं से जुड़े अधिकारी तीन से चार घंटे तक लोगों के बीच रहेंगे और उन्‍हें योजना से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने केन्‍द्र सरकार की कई योजनाओं के आंकड़े भी साझा किए। केन्‍द्रीय राज्य मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता तक पहुंच कर उन्‍हें योजनाओं का लाभ दिलाएं।

केन्‍द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्व में भारतीय संस्कृति की विरासत का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा  के माध्यम से गरीबों को उनके दरवाजे पर शत-प्रतिशत लाभ मिल रहा है। देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 नवम्‍बर से झारखंड से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी। मोदी जी की गारंटी वाली यह रथ यात्रा 25 जनवरी तक देश भर के हर गांव और शहर के हर मोहल्ले तक पहुंचेगी।

केन्‍द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं को ऑनलाइन अपलोड कर 50 करोड़ गरीबों के खाते खोलकर उन्‍हें इनका लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा, गरीब परिवारों का दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख रुपये की राशि का बीमा भी किया जा रहा है। वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत 11 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं और पीएम आवास योजना के तहत चार करोड़ लोगों के लिए घर बनाए गए हैं। देश में वेंडर योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को ₹10,000 से लेकर ₹50,000 तक की धनराशि बिना ब्याज के दी जा रही है। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों को मुफ्त अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया है। स्वरोजगार करने वाले लोगों को सस्ती ब्याज दरों पर 3,00,000 रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। देश में आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को 5,00,000 रुपये तक का सालाना इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चिरायु योजना को आयुष्मान योजना से जोड़कर गरीब परिवारों की आय 180,000 रुपये तक बढ़ा दी है। प्रदेश में 39 लाख परिवारों के पीले कार्ड बनाये गये हैं। देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे सालाना ₹6000 जा रहे हैं। साथ ही, कोविड के समय 5 लाख परिवारों की महिलाओं को मुफ्त सहायता प्रदान की गई।इस दौरान कई संबंधित विभागों ने योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये। इसके अलावा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें केन्‍द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपना मेडिकल चेकअप कराया।इस अवसर पर बडख़ल विधायक सुश्री सीमा त्रिखा, पीआईबी चंडीगढ़ के अपर महानिदेशक श्री राजिंदर चौधरी, रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री महेन्‍द्र कुमार, एसडीएम बड़खल अमित मान, एमसीएफ की संयुक्त आयुक्त शिखा अंतिल, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!