एक्शन, थ्रिलर और इमोशन फिल्म फाइटर और डा. ऑर्थो की हुई भागीदारी

चंडीगढ़

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फाइटर’ एक्शन, थ्रिलर और इमोशन से भरपूर फिल्म है। जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अतिरिक्त फिल्म में करन सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय भी दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी देशभक्ति पर आधारित है, जोकि आईएएफ अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें अनिल कपूर अपने बेस्ट एविएटर्स के साथ जिसमें स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के साथ एक टीम बनाते है जो देश के वायु सेना रक्षक है और आतंक के खिलाफ एक साथ एयर ड्रैगन बनाने के लिए आते है। इस मिशन में होगा क्या, यह देखने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म के कामयाब होने की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ एंटरप्रन्योर और इंवेस्टर डा. संजीव जुनेजा ने बताया कि एक्शन, थ्रिलर, इमोशन और देश के रक्षक कैसे दुश्मनों के खिलाफ लड़ते हैं, उसी को लेकर उन्होंने अपने ब्रांड आयुर्वेदिक ब्रांड डा. ऑर्थो की फिल्म फाइटर से कोब्रांडिंग की। डा. ऑर्थो और फिल्म फाइटर की कोब्रांडिंग के दौरान डा. ऑर्थो के बारे में बोलते हुए ऋतिक रोशन और अनिल कपूर कहते हैं कि ए फाइटर स्प्रेड डिजास्टर अनब्रेकेबल क्योंकि वो तब तक लड़ता है जब तक दुश्मन घुटने न टेक दें। अपनी फाइटिंग स्प्रेड को दें डा. ऑर्थो आयुर्वेदिक ऑयल का साथ, जो दे दर्द से पूरी आज़ादी फॉर ए बेटर लाईफ। अब दर्द भी घुटने टेकेगा। इस दौरान दिविसा हर्बल कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि हमारा प्रोडक्ट डा. ऑर्थो लोगोंचंडीगढ़। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फाइटर’ एक्शन, थ्रिलर और इमोशन से भरपूर फिल्म है। जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अतिरिक्त फिल्म में करन सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय भी दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी देशभक्ति पर आधारित है, जोकि आईएएफ अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें अनिल कपूर अपने बेस्ट एविएटर्स के साथ जिसमें स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ के साथ एक टीम बनाते है जो देश के वायु सेना रक्षक है और आतंक के खिलाफ एक साथ एयर ड्रैगन बनाने के लिए आते है। इस मिशन में होगा क्या, यह देखने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म के कामयाब होने की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ एंटरप्रन्योर और इंवेस्टर डा. संजीव जुनेजा ने बताया कि एक्शन, थ्रिलर, इमोशन और देश के रक्षक कैसे दुश्मनों के खिलाफ लड़ते हैं, उसी को लेकर उन्होंने अपने ब्रांड आयुर्वेदिक ब्रांड डा. ऑर्थो की फिल्म फाइटर से कोब्रांडिंग की। डा. ऑर्थो और फिल्म फाइटर की कोब्रांडिंग के दौरान डा. ऑर्थो के बारे में बोलते हुए ऋतिक रोशन और अनिल कपूर कहते हैं कि ए फाइटर स्प्रेड डिजास्टर अनब्रेकेबल क्योंकि वो तब तक लड़ता है जब तक दुश्मन घुटने न टेक दें। अपनी फाइटिंग स्प्रेड को दें डा. ऑर्थो आयुर्वेदिक ऑयल का साथ, जो दे दर्द से पूरी आज़ादी फॉर ए बेटर लाईफ। अब दर्द भी घुटने टेकेगा। इस दौरान दिविसा हर्बल कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि हमारा प्रोडक्ट डा. ऑर्थो लोगों की उम्मीदों पर इतना खरा उतरा है कि आज भारतवर्ष में लगभग हर घर में डा. ऑर्थो का कोई न कोई प्रोडक्ट अवश्य मौजूद है, जोकि उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि डा. ऑर्थो आयुर्वेदिक तेल बहुमूल्य 8 गुणकारी आयुर्वेदिक तेलों के योग से निर्मित है व जोड़ों के दर्द की सबसे प्रसिद्ध औषधि है। इतना ही नहीं अब, डा. ऑर्थो कैप्सूल, आइंटमेंट, स्प्रे, बाम, स्ट्रांग ऑयल, प्रीमियम क्वालिटी के नी कैप, बैक स्पोर्ट, पोश्चर कोरक्टर, एंकल बाइंडर, प्रीमियम सर्वाइकल पिल्लो आदि भी बाजार में उपलब्ध है।

error: Content is protected !!