विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक्शन कैंसर हॉस्पिटल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

नई दिल्ली

– रोगियों की सफलता की कहानियों को प्रदर्शित करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

– बढ़ते कैंसर को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए, सावधानियों और अन्य उपायों पर चर्चा की गई।

कैंसर बहुत ही घातक बीमारी है, पर इस समय इसके इलाज में भी काफी प्रगति हुई है। इसी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 4 फरवरी को  विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अनुसार देश में कैंसर के मामलों की संख्या 2022 में 14.6 लाख से बढ़कर 2025 में 15.7 लाख होने का अनुमान है। इसीलिए 3 फरवरी को एक्शन कैंसर हॉस्पिटल द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम, कैंसर एक्शन हॉस्पिटल, पश्चिम विहार, नई दिल्ली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एक्शन कैंसर हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर- डॉ. आनंद बंसल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट- डॉ. अर्चना अतरेजा, चीफ ऑफ़ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी- डॉ. राजेश जैन, यूनिट हेड एवं सीनियर कंसलटेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी- डॉ. जे बी शर्मा सहित कई कैंसर विशेषज्ञ शामिल हुए और विभिन्न तकनीकी मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई।

इस मौके पर एक्शन कैंसर हॉस्पिटल के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चर्चा के दौरान बताया कि, कैंसर के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है, इसके शुरुआती लक्षणों में वजन में कमी आना, बुखार, भूख में कमी आना, खांसी या मूंह से खून आना, त्वचा में गांठ बनना और त्वचा के रंग में बदलाव, पाचन संबंधी समस्याएं, जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द, अधिक थकान और कमजोरी जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। इसके लक्षणों को पहचानने के लिए  आपके शरीर में होने वाले बदलावों को लेकर आप गंभीर रहें। यदि किसी भी प्रकार की अंदरूनी समस्या आपको महसूस हो रही है तो बगैर देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।

इस कार्यक्रम में कई ऐसे मरीज थे जिन्होंने इस कठिन परिस्थितियों में बहुत ही धैर्य के साथ डाक्टरों के दिशा निर्देशन में कैंसर पर विजय प्राप्त की, उन्होंने भी अपना-अपना अनुभव साझा किया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों को प्रेरणा मिली, साथ ही कैंसर को लेकर कई उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई।

error: Content is protected !!