ग्राम पंचायत धर्मगढ़ के चंदोखर गांव में स्वास्थ शिविर आयोजित

पोरसा

ग्राम पंचायत धर्मगढ़ के गांव चन्दोखर में ठाकुर स्व. श्री कलियान सिंह तोमर की ८वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। अरविन्द सिंह तोमर (मीडिया संपर्क अधिकारी, जलशक्ति मंत्रालय) के सतत प्रयासों से स्वास्थ्य शिविर में गरीब वृद्ध विकलांग तथा जटिल बीमारियों से ग्रसित मरीजों का परीक्षण कर उपचार की सलाह दी गई। इसमें भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, भिंड तथा पोरसा के चिकित्सक शामिल हुए। शिविर का शुभारंभ ठाकुर स्व. श्री कलियान सिंह तोमर जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर की अध्यक्षता गौ शाला प्रमुख श्री बेजाराम महाराज ने की तथा मुख्य अतिथि डॉ अनिल गुप्ता, ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छता अभियान तथा वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड से सम्मानित मुख्य अतिथि ने डायबिटीज के विषय में जानकारी दी , श्री महेश पेंगोरिया विशिष्ट अतिथि ने योग तथा जीवन चर्या के विषय में ग्रामीणों को अवगत कराया, श्री अमित राजावत ने ग्रामीणों को शासकीय अनुदान व ऋण योजना तथा कांटेक्ट फार्मिंग के विषय में जानकारी दी श्री वीरेंद्र वर्मा DEIM RBSK भिण्ड ने शासन की चिकित्सा योजनाओं के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश श्रीवास्तव ने किया तथा श्री नांदेडकर जी की मधुमेह मुक्त भारत की योजना के के अंतर्गत ग्रामीण का मधुमेह परीक्षण किया तथा श्री सीताराम तोमर सचिव ग्राम पंचायत धरमगढ़ व सरपंच धर्मगढ़ का शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग रहा। प्रति वर्ष इस तरह के आयोजन विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में होने चाहिए। इससे पीड़ित जन को लाभ होता है वहीं एक दूसरे से संवाद के साथ ही संबंध भी प्रगाढ़ होते हैं। हमारी नई पीढ़ी को भारतीय पारिवारिक संस्कृति का भी ज्ञान हो जाता है। तंवरघार के इस गांव में भाई अरविन्द तोमर द्वारा अपने पिताजी की याद में आयोजित किया गया , यह तीसरा शिविर है, इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं। भारत सरकार के बड़े मंत्रालय में कार्य करने के बावजूद भी वह अपने गांव, अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति श्रद्धा का भाव रखते हैं । गांव और क्षेत्र के लोग बीमार न रहे, निरोगी काया हो, सुख शांति से अपना जीवन यापन करें। इस सेबार्थ हेतु भाई अरविन्द तोमर सतत प्रयत्नशील रहते हैं।
राष्ट्रपति पुरुष्कार प्राप्त डॉ. रविन्द्र नांदेडकर मुंबई की टीम द्वारा निशुल्क डायबिटीज परिक्षण कर सफल उपचार के लिए डायबिटीज रोगियों को चिन्हित किया गया।
क्षेत्रवसियों के लिए एक दिवसीय शासकीय अनुदान एवं ऋण योजना पर कार्यशाला ओर हितग्राही पंजीयन कराया गया, जिससे लोगों को केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार की योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले।
शिविर शुभारंभ पश्चात चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण करते हुए उपचार की सलाह के साथ-साथ अनेक जांच भी निशुल्क कराई गई।

जिला के कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना जी एवं ज़िला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, श्री देवेन्द्र जैन, कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोरसा और मुरैना मीडिया प्रभारी पत्रकार श्री उपेन्द्र गौतम, पोरसा पत्रकार रामपाल तोमर एवं समस्त मीडिया टीम ओर पोरसा से श्रीमती सिमन तोमर (नर्स) आंगनबाड़ी की आशा बहनों का विशेष रूप से सहयोग रहेगा।
चिकित्सकों द्वारा ग्राम पंचायत के मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण कर उन्हें औषधि प्रदान की गई। बीरेंद्र वर्मा DEIM RBSK, जिला भिंड द्वारा शिविर की कार्ययोजना तैयार कर सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई गई। पंचायत सचिव श्री सीताराम तोमर द्वारा शिविर में जल पान व भोजन की व्यवस्था का प्रबंधन किया गया। आयोजक अरविन्द सिंह तोमर के द्वारा सभी उपस्थित महानुभावों का माल्यार्पण कर स्तिलक लगाकर सभी का स्वागत सम्मान किया गया।

error: Content is protected !!