एनएचपीसी द्वारा ‘ज्ञानांकन – द बिजनेस क्विज’ का आयोजन

एनएचपीसी ने संगठनात्मक विकास पहल के एक भाग के रूप में ज्ञानांकन – द बिजनेस क्विज‘ का सफलतापूर्वक आयोजन कियाजिसका उद्देश्य कार्मिकों को नवीनतम व्यावसायिक शब्दावलीसमसामयिक मामलों और वैश्विक स्तर पर हो रही अन्य प्रगति  के प्रति सचेत रहने के लिए प्रोत्साहित करना और साथ ही कार्मिकों की नवोन्वेषी क्षमता और रचनात्मकता को जागृत करना है।  

ज्ञानांकन‘ – बिजनेस क्विज़ के पहले संस्करण को एनएच पीसी के सभी विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयोंपावर स्टेशनोंपरियोजनाओं और यूनिटों के कार्मिकों से अत्यधिक उत्साह जनक प्रतिक्रिया मिली। क्विज़ के प्रारंभिक चरण में देश भर में एनएचपीसी के विभिन्न कार्य स्थलों से भागीदारी हुई  सेमीफ़ाइनल और ग्रैंड फ़िनाले राउंड का आयोजन निगम मुख्यालयफ़रीदाबाद के जल तरंग सभागार में किया गया। इस ग्रैंड फिनाले के मुख्य अतिथि श्री आर.पीगोयल,  निदेशक (वित्तएनएचपीसी थे। श्री उत्तम लालनिदेशक  (कार्मिक)एनएचपीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया।  इस ग्रैंड फिनाले में एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी संख्या  में शामिल हुए।

ग्रैंड फिनाले में बिजनेस और कारपोरेट वर्ल्ड और सामान्य ज्ञान के विषयों पर छह टीमों के बीच विलक्षण प्रश्नोत्तरी के रोमांचक दौर शामिल थेजिससे सभी दर्शक बहुत रोमांचित हुए।श्रीमती रश्मि सारस्वत,प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल)डिज़ाइन (ईएंडएमविभागनिगम मुख्यालय और श्री संजीव कुमार धीमानसहायक प्रबंधक (आईटी)सीएमडी सचिवालय, निगम मुख्यालय की टीम ज्ञानांकन – द बिजनेस क्विज़‘ की विजेता रही । श्री नितिन वर्माउप प्रबंधक  (मा.सं.),वित्त विभागनिगम मुख्यालय और श्री तापस रंजन बेहराप्रशिक्षु अधिकारी (मा.सं.)लोकतक पावर स्टेशन की टीम प्रथम उपविजेता रही और श्री विजय सिंहप्रबंधक  (मैकेनिकल)सलाल पावर स्टेशन और श्री देवनंदन कुमारउप प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल)सलाल पावर स्टेशन की टीम दूसरी उपविजेता रही। प्रसिद्ध क्विज़मास्टर श्री एस.पी.एसजग्गीपूर्व निदेशक (पीएंडए)एससीआई ने इस क्विज़ के सेमी फाइनल और ग्रैंड फिनाले का संचालन किया।

error: Content is protected !!