हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हडको) ने सम्पूर्ण भारत में अपने क्षेत्रीय कार्यालयों और मुख्यालय में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। मुख्य समारोह, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई), नई दिल्ली के विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक समृद्ध सत्र के साथ आयोजित किया गया । इस सत्र में कुछ महत्वपूर्ण योग आसनों के बारे में बताया गया, जिनका अभ्यास सभी लोग स्वस्थ जीवन जीने के लिए कर सकते हैं।
इस दिन प्रतिनिधि मंडल और कार्मिकों ने प्राकृतिक पर्यावरण का आनंद लिया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री एम. नागराज, निदेशक कॉर्पोरेट प्लानिंग ने तन, बुद्धि और आत्मा के संतुलन के लिए योग की उपयोगिता पर जोर दिया । यही कारण है कि योगाभ्यास सदियों से किया जा रहा है । श्री संजय कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको ने योग के महत्व पर चर्चा की तथा सभी को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।