डा. संजीव जुनेजा ने भी दिए स्वस्थ रहने के टिप्स
चंडीगढ़
गत दिवस दिविसा हर्लब्ज़ प्रा. लि. और आई.के.जे. केयर फाउंडेशन ने एम.केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के सहयोग से एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हेल्थ चेकअप के दौरान बी.पी., ब्लड शुगर, बोन मिनरल डेंसिटी, जनरल कंसल्टेशन, ऑर्थो कंसल्टेशन, और डाइटीशियन से संबंधित जांचें की गई। डॉ. मोहक (ऑर्थोपेडिक), डॉ. रेखा (डाइटीशियन), और डॉ. जागृति (जनरल कंसल्टेशन) ने सभी कर्मचारियों की जांच कर उन्हें संबंधित रिपोर्ट की जानकारी एवं उपचार बताया।
हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान आई.के.जे. केयर की चेयरपर्सन, राधिका चीमा ने कहा, कि हमारा स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी दौलत है, और इसका सही ढंग से ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होना चाहता, लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति की गई लापरवाही के कारण हम गंभीर बीमारियों को निमंत्रण दे बैठते हैं। इस अवसर पर राधिका चीमा की ओर से सभी कर्मचारियों को स्टीमर और ऑक्सीमीटर दिए गए। वहीं, एस.बी.एस. ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के फाउंडर, डॉ. संजीव जुनेजा ने भी कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए।
उल्लेखनीय है कि डॉ. जुनेजा ने अपने अथक प्रयासों से आयुर्वेदिक ब्रांड्स जैसे डॉ. ऑर्थो, रूप मंत्रा, सच्ची सहेली, पेट सफ़ा, एक्यूमॉस, इचकू, आई मंत्रा, व बैडमैन को मशहूर बनाया है। उन्होंने कहा, स्वस्थ रहना हमारे जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए सही खानपान, नियमित व्यायाम, व सकारात्मक सोच जरूरी है।
इस कैंप का उद्देश्य कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना था।