सीए कनिष्क जैन सुपुत्र सीए कमलेश जैन, गुरुग्राम को यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटिश) सरकार का चेवनिंग अवार्ड (स्कॉलरशिप) 2024 मिला है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड है जोकि बहुत ही होनहार प्रतिभाओं को मिलता है, पूरे भारत से करीब 68000 बच्चों ने एप्लीकेशन फॉर्म भरे थे, जिसमें से भारत के केवल 35 चुनिंदा लोगों को इस स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है, जिसमें कई IAS, IRS अधिकारी व वरिष्ठ प्रोफेशनल भी शामिल हैं।
इस स्कॉलरशिप से उसे स्कॉटलैंड में यूनिवर्सिटी ऑफ एडनवर्ग में मास्टर्स करने का मौका मिल रहा है। पूरी एक साल की पढ़ाई और रहने का खर्च यू.के. (ब्रिटिश) सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस कोर्स के लिए वह 6 सितंबर को लंदन के पास इडनवर्ग जा रहे हैं व अक्टूबर 2025 में वापस आयेंगे।
सीए कनिष्क जैन को TVS मोटर्स स्कॉलर के रूप में भी मान्यता दी गई है और उन्हें TVS मोटर्स के सीएफओ द्वारा मेंटर किया जाएगा।वह वर्ष 2024-25 के लिए ICAI द्वारा सार्वजनिक और सरकारी वित्त प्रबंधन, वित्तीय रिपोर्टिंग समीक्षा बोर्ड पर समिति के सबसे युवा विशेष आमंत्रितों में से एक हैं।
उन्हें माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय रेल मंत्री जी को व्यक्तिगत रूप से दो अवसरों पर विकसित भारत रणनीति के बारे में प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, साथ ही कई अवसरों पर भारत सरकार के शीर्ष अधिकारियों को भी प्रस्तुतियाँ दी हैं।
सीए कनिष्क नीति आयोग भारत सरकार के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे उन्हे नीति आयोग के CEO व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ काम करने का मौक़ा मिला है |
सीए कनिष्क जैन व समस्त चयनित बच्चों को ब्रिटिश हाई कमिश्नर द्वारा शिष्टाचार भेंट के लिए ब्रिटिश दूतावास बुलाया गया तथा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।जैन समाज को आपकी कामयाबी पर बहुत गर्व है।