नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित होने का स्वागत झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने भी किया है। इस संबंध में एक प्रेस बयान जारी करते हुए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि मोदी कैबिनेट में वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित होने से से देश के अंदर फिजूल खर्ची पर लगाम लगेगी और इस पर लगाम लगाया जाना एक अच्छा कदम है। अजय राय ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में हर वर्ष चुनाव होते हैं जिसका सीधा असर पढ़ने वाले नौनिहालों और छात्रों के ऊपर होता है वही फिजूलखर्ची जमकर होता है , मोदी सरकार का यह कदम देश के लिए एक शुभ संकेत है।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि इसी तरह मोदी सरकार पूरे देश के लिए एक शिक्षा नीति का प्रस्ताव लाती जिससे पूरे देश के अंदर वन नेशन वन सिलेबस वन बोर्ड होता तो शिक्षा के क्षेत्र में भारत और देशों के मुकाबले काफी आगे होता।
वर्तमान में चाहे सीबीएसई बोर्ड, आइसिएसी बोर्ड या स्टेट बोर्ड , हर तरफ शिक्षा के नाम पर लूट मची हुई है इस पर लगाम लगाया जाना जरूरी है और इसी को लेकर वन नेशन वन सिलेबस वन बोर्ड होने से काफी हद तक इस पर लगाम लगाया जा सकता है।