एनएचपीसी को उत्तर प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘मानद पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया

एनएचपीसी, भारत सरकार का एक ‘नवरत्न’ उद्यम को 27 सितंबर 2024 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित स्टेट लीडरशिप मीट के दौरान उत्तर प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘मानद पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएं व तकनीकी), एनएचपीसी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएं व तकनीकी) महोदय ने अपने संबोधन में हरित ऊर्जा के विकास में एनएचपीसी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया तथा इस क्षेत्र में एनएचपीसी द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर बीएसयूएल के सीईओ और एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।