अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जनपद एटा के तत्वावधान में विजयदशमी के पावन पर्व पर दिनांक 12 अक्टूबर 2024, दिन शनिवार को एटा क्लब एटा में होने वाले विराट क्षत्रिय सम्मेलन एवं शस्त्र पूजन समारोह की सफलता के लिए गत दिवस क्षत्रिय बाहुल्य ग्राम कुठिला, लायकपुर, नगला धीमर, लोया बादशाहपुर, नगला पवल, कठोला, अहमदाबाद आदि गांवो में घर-घर जाकर समारोह के आमंत्रण पत्र वितरित कर समारोह में भाग लेने की अपील की।समारोह को लेकर क्षत्रिय समाज में उत्साह का माहौल देखने को मिला।जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से क्षत्रिय महासभा के युवा जिलाध्यक्ष सुनील सोलंकी, महामंत्री उमेश प्रताप सिंह चौहान ‘मधु’, राजेंद्र सिंह राठौर, विनोद सिसोदिया, कृष्ण कुमार सिंह चौहान ‘कन्हैया’ (एडवोकेट), दिलीप पुंडीर लालू, प्रधान धर्मेंद्र पुंडीर, राजेश तोमर, अतुल तोमर, श्यामवीर पुंडीर, सचिन तोमर, राजवीर सिंह चौहान, कैलाश चौहान, सोनू तोमर आदि प्रमुख रूप से उपस्थि थे।