श्री मानस कविराज, वरिष्ठ कार्यपालक निदेशक (मा.सं.), एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) द्वारा होटल ली मेरिडियन, नई दिल्ली में आयोजित एचआर इम्पैक्ट गवर्नेंस समिट 2025 में पैनलिस्ट के रूप में भाग लिया। इस समिट में विचारकों एवं उद्योग विशेषज्ञों ने साथ मिलकर अभिशासन में मानव संसाधन के भविष्य पर चर्चा की।
“फ्यूचर प्रूफ़िंग गवर्नमेंट एचआर- ट्रेंड्स एंड अपॉर्चुनिटी” विषय पर वक्तव्य देते हुए, श्री कविराज ने अनुकूलनीय मानव संसाधन कार्यनीतियों, डिजिटल रूपांतरण और कार्यबल के कौशल उन्नयन की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने मानव संसाधन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के एकीकरण, नीति-संचालित अनुपालन एवं अभिशासन में कार्मिक सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस समिट में प्रतिष्ठित संगठनों के शीर्ष मानव संसाधन कार्यपालकों ने भाग लिया एवं अभिशासन-संचालित मानव संसाधन कार्यनीतियों को सुदृढ़ करने पर विचार-विमर्श किया श्री कविराज ने कुशल और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल, जो राष्ट्रीय विकास उद्देश्यों के अनुरूप हों, को संवर्धित करने हेतु एनबीसीसी की प्रतिबद्धता दोहराई।