जेएलकेएम केंद्रीय संगठन महामंत्री एसी मोर्चा धनबाद निवासी प्रेम रजक के प्रयास से मृतक परीज़न को बाहर लाख़ मुआवज़ा का आश्वासन

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा धनबाद जिला कार्यसमिति सदस्य सह पार्टी के केंद्रीय संगठन महामंत्री एसी मोर्चा प्रेम रजक के अथक प्रयास से मृतक सुपुत्र होपना सोरेन को मिला मुआवजा ज्ञातव है कि धनबाद जिले अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के उदयपुर जोड़ापीपल स्थित ऐशियन रिफेक्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कार्य करने के दौरान गोविंदाडीह निवासी फीटर मिस्त्री छुटू मांझी उम्र लगभग 62 वर्ष की मृत्यु कार्य करने दौरान गंभीर रूप से जल गया था इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गया परीजनों के अनुसार मृतक छुटू मांझी लगभग चालीस वर्षों से फेक्ट्री में कार्य कर रहे थे मृतक के तीन पुत्र है परीजनों के द्वारा सूचना मिलते झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला कार्यसमिति सदस्य सह केंद्रीय संगठन महामंत्री एसी मोर्चा प्रेम रजक के नेतृत्व में मृतक के धर्मपत्नी सोनामनी मंझियान तीनों पुत्रों और स्थानीय ग्रामीण बिरजू सोरेन के साथ कंपनी प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के हक़ अधिकार और उचित मुआवजा का मांग करके कंपनी प्रबंधक पर दबाव दिया गया अंततः कंपनी प्रबंधक राम कुमार सिंह और जेएलकेएम नेता प्रेम मृतक परिजनों के आपसी सहमति से बाहर लाख़ रुपया मुआवज़ा भूगतान पर सहमति हुई और तत्काल श्राद्धकर्म दशकर्म करने के लिए सहायता के रूप में मृतक परीज़न को अस्सी हजार रुपए भूगतान किया गया वहीं इस पुरी परिघटना पर झारखंडी भाषा ख़तियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने कहा कि धनबाद जिले अंतर्गत गोविंदपुर और बरवाअड्डा क्षेत्रों के फेक्ट्रीयों और कंपनियों स्थानीय मजदूरों के साथ शोषण किया जा रहा है बारह बारह घंटे ड्यूटी करवाया जा रहा है न्युनतम मजदूरी भी भूगतान नहीं किया जा रहा है न्युनतम मजदूरी एक्ट कंपनी एक्ट का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा कंपनी प्रबंधन के लापरवाही के कारण स्थानीय मजदूरों के घर परिवार पर संकट का पहाड़ टुट पड़ता अब हमरी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे नये सिरे पार्टी की ओर जेएलकेएम मजदूर युनियन का गठन करके मजदूरों के हक़ अधिकार के आंदोलन तेज किया जाएगा मौके पर झारखंडी भाषा ख़तियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन महामंत्री एसी मोर्चा प्रेम रजक कंपनी प्रबंधक राम कुमार सिंह मृतक धर्मपत्नी सोनामनी मंझियान होपना सोरेन बिरजू सोरेन वकील महतो समाजसेवी लालू महतो शंकर महतो की उपस्थिति हुई