एनबीसीसी और पीएफसी ने टॉवर-एच, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नौरोजी नगर, नई दिल्ली में अपने नव अधिग्रहीत कार्यालय स्थल के इंटीरियर और फिट-आउट कार्यों के निष्पादन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
पीएफसी ने एनबीसीसी द्वारा विकसित प्रतिष्ठित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर परिसर में टावर-एच की सभी मंजिलों (जी+9) में कुल 2,70,758 वर्गफुट का कारपेट एरिया खरीदा है। इस सहयोग के भाग के रूप में एनबीसीसी, पीएफसी के कार्यालय स्थल के संपूर्ण इंटीरियर फिट-आउट का कार्य, 161.55 करोड़ रुपये की अनुमानित परियोजना लागत के साथ करेगा।
श्री के.पी. महादेवास्वामी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनबीसीसी; श्रीमती परमिंदर चोपड़ा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पीएफसी; डॉ. सुमन कुमार, निदेशक (वाणिज्य), एनबीसीसी और दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिति में श्री आर.पी. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (इंजी.), एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और श्री अतुल चौरसिया, प्रबंधक (आरडीएसएस), पीएफसी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।