नई दिल्ली
राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से मुलाकात कर राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों से अवगत करवाया तथा राजस्थान को और अधिक केंद्रीय सहयोग का आग्रह किया।
श्री दिलावर ने कहा कि राजस्थान में हमने लगभग 70 लाख बच्चों के स्वस्थ कि जांच कराई थी उनमें जो बच्चे अस्वस्थ हैं तो उसका इलाज सरकारी खर्चे से हम करा रहे हैं।
श्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार स्वच्छता और प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर बड़ा अभियान चलाने जा रही हैं उन्होंने कहा कि अगले 2 साल में राजस्थान को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए हर ग्राम पंचायत को टेंडर करने का अधिकार है जिसके तहत पंचायतें अपने गांव को साफ करवा सकती है।
उन्होंने कहा की जल्द ही सभी पंचायत को पाबंद कर दिया जाएगा की आबादी क्षेत्र में रोज सफाई कार्य करने और कचरा संग्रह का कार्य होना चाहिए
उन्होंने बताया कि कि इस बारे में भारत सरकार से बात कर सफाई कार्य को नरेगा से जोड़ने का नवाचार भी करने की योजना बनाई जा रही है।शिक्षा मंत्रालय पर बात करते हुए श्री दिलावर ने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों के शिक्षकों को पोस्टिंग दे दी गई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ते वक्त मोबाइल पर पाबंदी लगाने और स्कूल समय में गैर शैक्षिक कार्य करने वाले शिक्षकों पर सख्ती बरतने के बाद पढ़ाई के स्तर में काफी सुधार आया है और उसके बेहद सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।