एनएचपीसी ने 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

एनएचपीसी द्वारा एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में देशभक्ति की भावना और उत्साह के साथ 15 अगस्त 2025 को भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एवं निदेशक (वित्त)     श्री आर.पी. गोयल द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इस अवसर पर श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएं), श्री सुप्रकाश अधिकारी, निदेशक (तकनीकी), श्री संतोष कुमार, सीवीओ, एनएचपीसी और एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कार्मिक अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए, श्री आर.पी. गोयल, सीएमडी एवं निदेशक (वित्त) एनएचपीसी के ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे एनएचपीसी परिवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का अवसर है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। श्री गोयल ने एनएचपीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और 800 मेगावाट की पार्बती-II जलविद्युत परियोजना के चालू होने, सुबनसिरी लोअर और पकल दुल परियोजनाओं की प्रगति और अभूतपूर्व दैनिक एवं मासिक विद्युत उत्पादन सहित प्रमुख उपलब्धियाँ साझा कीं। उन्होंने भारत सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों के अनुरूप, पंप स्टोरेज, सौर ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में एनएचपीसी के बढ़ते प्रभाव पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर, देश भर में स्थित एनएचपीसी के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों, परियोजनाओं और इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी लाइव वेबकास्ट के माध्यम से समारोह से जुड़े।