करम परब पूर्व संध्या सांस्कृतिक संगोष्ठी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम ” करम अखरा ” का दो दिवसीय आयोजन सांस्कृतिक कार्य निर्देशालय (पर्यटन,कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग) झारखंड राँची के द्वारा ऑड्रे हाउस,राँची में किया जा रहा है !इस आयोजन के द्वितीय दिवस दिनांक 02.09.2025 के आयोजन का शुभारंभ संगोष्ठी कार्यक्रम से किया गया । शुरूवात डॉ मनीषा उरांव, श्री मनपुरन नायक, श्री सोमा सिंह मुंडा के द्वारा संगोष्ठी मे अपने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किया गया।करम परब की महत्ता ,एवम् पौराणिकता के बारे में सभी वक्ताओं के द्वारा विस्तृत रूप में बतलाया गया ! वक्ता में गीत गाकर भी गीत के महत्ता को बताया गया। रूपमणि हांसदा के द्वारा संथाली करम नृत्य प्रस्तुत किया गया ।इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । सुभद्रा कुमारी , रूना देवी ,दीप नारायण सिंह,विमला देवी के द्वारा नागपुरी गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गई। बिरसामुनि कुमारी, पैरो उरांव, इम्तियाज अंसारी,के दलों राँची के द्वारा उराँव करम गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
बिरसा मुंडा ,के दल द्वारा मुण्डारी करम गीत नृत्य, मुन्ना लोहार के दल द्वारा नागपुरी नृत्य नाटिका (करम आधारित) की सुंदर प्रस्तुति दी गई !ऑड्रे हाउस,राँची के प्रांगण में मंच के साथ साथ अखरा भी लगाया गया । समस्त कलाकार मंच के साथ साथ अखरा में भी अपनी प्रस्तुति किया । अखरा में कलाकार के साथ साथ दर्शकगण भी शामिल होकर करम पूर्व संध्या में सम्मिलित हुए । आज कार्यक्रम का समापन किया गया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ कलाकार पद्मश्री महावीर नायक,पद्मश्री मुकुंद नायक,पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, बंदी उरांव ,राकेश रमण , डॉ सुशील अंकन इत्यादि मौजूद थे ।