जेएलकेएम धनबाद जिला मीडिया प्रभारी रंजीत महतो के ससुर खेमलाल महतो तोपचांची से लापता धनबाद जिला प्रशासन से घर वापसी की कि अपिल

धनबाद :

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के ससुर तोपचांची थाना क्षेत्र चितरपुर पंचायत के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र पिपराडीह गांव निवासी खेमलाल महतो उम्र लगभग 46 वर्ष अचानक ग़ायब लापता हो गया है । जेएलकेएम धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा त्वरित स्थानीय तोपचांची थाना प्रभारी को लापता होने की सूचना देकर सकुशल घर वापसी के लिए ओनलाइन एफआईआर दर्ज करवाया गया। रंजीत कुमार महतो ने कहा कि मेरे ससुर जी खेमलाल महतो के ग़ायब होने लापता होने के पंद्रह दिन बीत गया अपने स्तर से संबंधित सभी स्थानीय थाना क्षेत्रों में ख़ोजबीन किया गया तोपचांची थाना प्रभारी को भी लापता होने का सूचना देकर सकुशल तोपचांची घर वापसी के लिए निवेदन किया गया लेकिन अभी तक घर वापसी नहीं हुआ है और ना ही तोपचांची थाना प्रभारी के द्वारा किया प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है । झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी के द्वारा स्थापित तोपचांची राजगंज बरवाअड्डा बाघमारा थाना प्रशासन धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्कल इंस्पेक्टर पुलिस उपाधीक्षक वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद पुलिस अधीक्षक धनबाद ग्रामीण व शहरी तमाम धनबाद पुलिस प्रशासन टीम से अपने ससुर जी खेमलाल महतो का सकुशल घर वापसी में मदद की अपिल किएं है और रंजीत कुमार महतो ने कहा कि मेरे ससुर खेमलाल महतो बहुत ही अत्यंत ग़रीब कुड़मि समाज परिवार से हैं जिला प्रशासन से अभी तक मदद नहीं मिल पाया है धनबाद व बोकारो क्षेत्र के ग्रामीणों से अपिल निवेदन करता हूं कि मेरे ससुर जी का एक भी बेटा नहीं है कृपया मेरे ससुर जी को ख़ोज़बीन करके सकुशल घर वापसी में मदद कर दीजियेगा इसके लिए मैं आपका जीवनभर आभारी रहूंगा